16 April 2024 Gold-Silver Price Jaipur : राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur Gold-Silver Price) देश के महानगरों में से एक है। दुनियाभर के लोगों की नजरें जयपुर के बाजार पर टिकी होती है। देश के कई हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए आर्थिक राजधानी बन चुके जयपुर में अन्य राज्यों से और विदेशों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं, जयपुर समेत देश के कुछ बड़े शहरों में आज 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को सोना-चांदी का क्या भाव (16 April 2024 Gold-Silver Price Jaipur) चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जयपुर में आज सोना-चांदी का भाव
(Jaipur Gold Silver Price Today)
राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में हमेशा सोने की भारी मांग देखी गई है। आज मंगलवार (16 अप्रैल 2024) को यहां 22 कैरेट सोने के लिए 6,721 प्रति ग्राम और चांदी की कीमत 86.10 प्रति ग्राम चल रही है। इससे पहले वाले दिन जो कीमत थी, उसमें आंशिक बदलाव देखा गया हैं। वही जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 7,331 प्रति ग्राम है।
यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price: जयपुर समेत देश के 10 बड़े शहरों में सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
भारत के 10 बड़े शहरों में सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
( Gold Silver Price Updates 10 Big Cities India)
शहर सोना (22 कैरेट-प्रति ग्राम) चांदी (प्रति ग्राम)
जयपुर 6,721 86.10
हैदराबाद 6,649 88.90
दिल्ली 6,664 85.40
आगरा 6,664 85.40
मुंबई 6,649 85.40
चेन्नई 6,856 88.90
अहमदाबाद 6,654 85.40
अयोध्या 6,664 85.40
बैंगलोर 6,649 84.65
चंडीगढ़ 6,664 85.40