मार्निंग न्यूज।अडाणी हिडनबर्ग मामले में फिर एक नया बदलाव आया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से 6 मेंबर्स की कमेटी का गठन बनाई गई है। इस कमेटी के हैड रिटायर्ड जज एएम सप्रे होंगे। जिनके साथ इस कमेटी में ओ पी भट्ट, जस्टिस जे पी देवधर, एम वी कामथ, सोमशेखर सुंदरेसन और नंदन नीलेकणि शामिल हैं। यह आदेश चीफ जस्टिस डीवाई चद्रचूड, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पादरीवाला की बेंच ने दिया।
यह कमेटी मामले की जांच सौंपने और सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आॅफ बोर्ड आॅफ इंडिया सेबी से भी स्टाॅक्स की कीमतों के बारे में जांच मांगी है। यह रिपोर्ट सेबी को दो महीने के अन्दर देनी है। दूसरी ओर कोटग् से यह भी साफ कहा है कि सेबी के कार्यों पर जांच का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
दो पहलू हैं जांच के
अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी से गिरावट की जांच और मार्केट ट्रेडिंग पर निगरानी।
सिक्योरिटी काॅन्ट्रैक्ट रेगुलेयशन रूल्स के नियमों का उल्लंघन तो नहीं।
क्या मौजूदा कानूनों का उल्लंघन कर स्टाॅक की कीमतों में हेराफेरी हुई है।
शेयर मार्केट का रेगुलेटरी को मजबूत करने के उपाय रखेंगी सामने मिनिमम पब्लिक शेेयर गया है मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग का नियम है नियम 19 A।