मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 59,288 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 73 अंक टूटा है। ये 17,392 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी रही।
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.74 प्रतिशत गिरा : सोमवार अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट रही। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.74 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट रही। एसीसी का शेयर 1.79 प्रतिशत गिरा। वहीं सिर्फ अडाणी पोट्र्स में 0.61 प्रतिशत की तेजी रही।
बजाज ऑटो-यूपीएल निफ्टी-50 के टॉप लूजर : अडाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा स्टील, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, टीसीएस और डिविस लैब समेत निफ्टी-50 के 33 शेयरों में गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, एसबीआई लाइफ, एनटीपीसी, एचडीएफसी और बीपीसीएल समेत निफ्टी के 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
मीडिया सेक्टर में 3.89 प्रतिशत की गिरावट रही : एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में गिरावट देखने को मिली। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.89 प्रतिशत की गिरावट रही। मेटल सेक्टर 2.39 प्रतिशत गिरा। ऑटो और आईटी सेक्टर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरे। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में भी मामूली गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.18 प्रतिशत की तेजी रही। बैंक सेक्टर में 1 प्रतिशत की तेजी आई। फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी मामूली तेजी रही।
अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुआ था : शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर बिकवाली देखने को मिली थी। निवेशकों को आगे भी यूएस फेड के एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक किए जाने का डर है। डाउ जोन्स में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 32,816.92 के लेवल पर बंद हुआ। एसएण्डपी 500 इंडेक्स 42.28 अंक टूटकर 3,970.04 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 195.46 अंकों या 1.69 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली और यह 11,394.94 के लेवल पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को 141 अंक गिरा था सेंसेक्स : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 141 अंक गिरकर 59,463 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 45 अंक टूटकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही थी।