मंगलवार सुबह से शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। बीएससी टॉप थर्टी सूचकांक इस समय 61410.9 पर ट्रेड कर रहा है। वही निफ़्टी टॉप फिफ्टी में भी उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स अभी 18132.75 ट्रेड कर रहा है।
वही आज शेयर मार्केट में अडानी कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट में चल रहे हैं। अडानी ग्रुप के 1 शेयर में बंपर तेजी देखी गई है ।अडानी पावर का शेयर आज 2 मई मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 5% के अपर सर्किट में थे।अडानी पावर का शेयर आज 236. 05 रू पहुंच गया। यह तेजी पिछले 5 दिन में आई है। लगातार पांचवे दिन इस शेयर में 16% से अधिक बढ़ोतरी देखी गई।
आज अडानी पावर का शेयर बाजार में हाल
अडानी पावर लिमिटेड के 52 सप्ताह के हाई 432. 8 रुपए और 52 सप्ताह के लो प्राइस 132.55 रुपए है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 89,654. 55 करोड रुपए का है। शेयर के लिए इक्विटी पर रिटर्न 89. 48% रहा। वही काउंटर पर कारोबार की मात्रा सुबह 10:00 बजे थी और उस समय के आसपास 5.74 करोड रुपए का कारोबार हुआ।
अभी अडानी के मार्च तिमाही के नतीजे आने बाकी है। इससे पहले के कारोबार में दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 8290.21 करोड रुपए की बिक्री दर्ज की थी। जो कि पिछली तिमाही के 8445. 99 करोड रुपए से थोड़ी कम रही।