Ajmer Bakra Mandi : बकरीद का त्योहार नजदीक है। 17 जून (Eid ul Adha Date 2024) को भारत में तथा 16 जून को खाड़ी देशों में ईद उल अजहा मनाई जाएगी। कुर्बानी के मौके पर बकरों की बिक्री भी जमकर की जा रही है। राजस्थान के दिल कहे जाने वाले पवित्र शहर अजमेर शरीफ में बकरों की पूरी एक मंडी लगती है। अजमेर के बकरों की दुबई तक डिमांड है। राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर रोड़ पर मौजूद ये बकरा मंडी (Ajmer Bakra Mandi) सप्ताह के 2 दिन लगती है। बकरीद के मौके पर यहां करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। चलिए अजमेर की बकरा मंडी के बारे में जान लेते हैं। और हां, आप सबको ईद अल अजहा (Ajmer Bakrid News 2024) की तहे दिल से मुबारकबाद। अल्लाह हम सबको अपनी सबसे प्यारी चीज अल्लाह की राह में कुर्बान करने की तौफीक़ नसीब फरमाएं। आमीन सुम्माआमीन
यह भी पढ़ें : Ajmer Sharif Dargah Deg : अमेजर शरीफ दरगाह में है सबसे बड़ी देग, पकता है सिर्फ शाकाहारी खाना, जानिए क्यों
अजमेर की बकरा मंडी में बकरा बेचने के लिए अलग-अलग राज्यों से बकरे लाये जाते हैं। यहां के खास महंगे बकरे दुबई के शेखों को भेजे जाते हैं। यही वजह है कि पूरे देश में अंडे की टोकरी के नाम से मशहूर अजमेर शरीफ की ये बकरा मंडी (Ajmer Bakra Mandi) अपने आप में बहुत ही खास है। यहां आपको दो हजार से लेकर दो लाख तक के बकरे मिल जाएँगे।
अजमेर की ताजा न्यूज़ और खाड़ी देशों की खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
अजमेर बकरा मंडी में बकरों की कई उन्नत नस्लें (Ajmer Bakra Mandi Breed) मिलती हैं। अजमेर बकरा मंडी में सदाबहार नस्लों क बात की जाए तो वो हैं गूजरी, कोटा बकरा, गुलाबी ब्रीड, नागोरी ब्रीड, तोतापुरी, अजमेरी, विट्ठल ब्रीड जिसे पंजाबी ब्रीड के नाम से जाना जाता हैं। कुल मिलाकर यहां की गूजरी, और कोटा नस्ल (Ajmer Bakra Mandi Gujri Breed) की खरीददारी सबसे ज्यादा होती है। यहां के कुरैशी बताते हैं कि बकरीद से दो दिन पहले लोग मुंहमांगी कीमत में बकरा लेने आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Ajmer Anasagar Jheel: अजमेर में कश्मीर जैसा नजारा यहां मिलेगा
अजमेर की इस मंडी में तुर्किस्तान की खास नस्ल धूमा ब्रीड मिलती है जिसकी कीमत एक लाख के ऊपर है। यही बकरा दुबई के शेख (Ajmer Bakra Mandi Dubai) पसंद करते हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन लगने वाली ये मंडी खाड़ी देशों में काफी मशहूर हैं। क्योंकि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज (Ajmer Khwaja Sahab Dargah) की दरगाह होने से दुनिया भर के मुस्लिम देशों में (Ajmer Bakra Mandi Gulf Export) अजमेर की अच्छी इमेज है। चूंकि दुबई में एक दिन पहले बकरा ईद होती है इस वजह से यहां चांद दिखते ही बकरे निर्यात होने के लिए मुंबई बंदरगाह, कांडला पोर्ट पर पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें : अरब देशों में बकरीद कब है, ईद-उल-अधा Saudi Arabia Eid al-Adha Date 2024
सवाल है कि अजमेर की इस मंडी में बकरे (Ajmer Bakra Mandi Source) आते कहां से हैं। तो जी यहां के बकरा कारोबारी बकरीद से ठीक 1 साल पहले ही दौड़ धूप शुरू कर देते हैं। ये व्यापारी गांव-गांव जाकर अच्छी नस्ल के बकरे और दुंबे यानी भेड़ खरीद लेते हैं। फिर उनकी अच्छी देखभाल करके उन्हें कीमती बना देते हैं। मंडी में दलाल होते हैं जिनको ये लोग अपना बकरा फिक्स रेट पर बेच देते हैं। उसके बाद मंडी (Ajmer Bakra Mandi Hindi) के ये दलाल बकरों की नीलामी करते हैं। मतलब जो बकरा 10 हजार में यहां आता है वो कम से कम 30 हजार में बिकता ही है। तो इस बार अजमेर आएं तो दौराई के पास ब्यावर रोड़ पर ये मंडी जरूर देखें।
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई…
Veer Bal Diwas 2024: 'वीर बाल दिवस' पर भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजित हुआ।…
Atal Bihari Vajpayee News : जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल…
Rajasthan News : देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री…
Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने प्रदेश में घटती ऊंटों की संख्या को लेकर चिंता…
Rajasthan poltics : जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर एक…