Anand Mahindra Site X: आनंद महिंद्रा अपने नए आइडिया और लोगों से जुड़ने के लिए खासा चर्चा में रहते हैं। जो फिलहाल वे एक 13 साल की टेक्नो फ्रैंडली बच्ची को जॉब ऑफर देने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल ये कहानी शुरू होती है यूपी के बस्ती से। जहां एक बच्ची की होशियारी के सभी इन दिनों कायल हो रहे हैं। इस बच्ची ने ‘एलेक्सा’ की मदद से न सिर्फ खुद को बचाया साथ में अपनी 15 महीने की बहन को भी घायल होने से बचाया। बच्ची ने अपने घर में घुस आए बंदर को Amazon Alexa की मदद से भगा दिया। इस बारे में जिसे भी पता चला वो इस बच्ची की क्विक थिंकिंग का कायल हो गया। वहीं बिजनेस माइंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तो उसे अभी से ही Anand Mahindra Site X पर @MahindraRise जॉब ऑफर भी कर डाली।
यह भी पढ़ें: X पर भी शेयर और व्यू कर पाएंगे गंदे फोटोज और वीडियो, आया नया फीचर
Alexa की मदद से किया कमाल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रहने वाली इस 13 साल की बच्ची ने Alexa की मदद से अपने घर में घुस आए बंदर को भगा दिया। इस बच्ची के कमरे में उसके साथ उसकी 15 माह की बहन भी थी। जब वहां एक बंदर आ गया। इस पर उसने एलेक्सा से कुत्ते की आवाज निकालने को कहा। जिससे कमरे में कुत्ते की आवाजे आने लगी। इससे डर कर बंदर वहां से भाग गया और दोनों बच्चियां सुरक्षित रही।
लीडरशिप के हुए कायल
आनंद महिंद्रा ने अपनी micro blogging site x Anand Mahindra Site X के जरिए बच्ची की क्विक थिंकिंग की सराहना की है। उसके अनुसार इस छोटी बच्ची की सोच एक्स्ट्राऑर्डिनरी है। यही नहीं इसमें लीडरशिप के गुण भी हैं। इसलिए ही वे उसे पढ़ाई पूरी करते हुए जॉब ऑफर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
टेक्नोलॉजी बनी सहायक
Anand Mahindra Site X पर लिखते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा है कि “हमारे युग का पहला सवाल यही होगा कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम हो रहे हैं या फिर उसका सही इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इस बच्ची के बारे में जानकर साफ हो गया है, टेक्नोलॉजी हमेशा ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली ही होगी। असाधारण त्वरित सोच और लीडरशिपइस निर्णय में दिख रही है। इसलिए ही वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ये बच्ची कॉरपोरेट वर्ल्ड में आना चाहे तो @MahindraRise में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना पाए। ये हमारा मानना है।