जयपुर। Anant Ambani : भारत के मशहूर अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आज शुक्रवार 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं। लेकिन, इन सबके बीच अब अनंत अंबानी के नाम से हो रहा एक बड़ा स्कैम सामने आया है जिसका उनसे कोई लेना देना नहीं है।
करोड़ा कमाने का दिया जा रहा झांसा
अनंत अंबानी के नाम से हो रहे इस स्कैम में 26000 रुपये निवेश करके करोड़ों रूपये कमाने की बात कही जा रही है जिसके तहत बिना कुछ किए लोग घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर निर्देशक अविनाश दास ने अनंत अंबानी के नाम से हो रहे इस स्कैम का खुलासा किया है।
अनंत अंबानी की बातचीत का हवाला
इस स्कैम के तहत किसी को भी एक लिंक भेजा जाता है जिस पर क्लिक करते ही हिंदुस्तान टाइम्स का पेज ओपन होता है। इस पेज पर CNBC-TV18 के मैनेजिंग एडिटर आनंद नरसिम्हन और अनंत अंबानी की बातचीत का हवाला देकर धोखाधड़ी की जाती है।
यह भी पढ़ें : अब भीख मांगकर भी पेट नहीं भर सकेंगे पाकिस्तानी, कंगाल सरकार ने लगाया ऐसा बैन
26000 निवेश करने के लिए कहा जाता है
इस इंटरव्यू में आनंद नरसिम्हन ने अनंत अंबानी से सवाल किया, ”आप अक्सर कहते हैं कि गरीबी एक मानव विकल्प है, लेकिन आप यह कैसे जान सकते हैं? आपकी फीस इस देश में किसी की भी तनख्वाह से अधिक है.” इस पर अनंत ने कहा, ” उनकी एक सहायक ने मात्र 26 हज़ार रुपये निवेश करके करोड़ों रुपये कमा लिए और अब वह एक शानदार फ़्लैट और एक महंगी गाड़ी की मालकिन है।”
करोड़पति बनने का दिया जा रहा झांसा
अविनाश दास का कहना है कि आनंद को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ तो अनंत ने उनसे उनका स्मार्टफ़ोन लेकर BTC MAXIMUM AI की वेबसाइट ओपन करके एक एकाउंट रजिस्टर करके तुरंत 26000 रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद 30 मिनट बाद इस पैसे में 5000 रूपये का इजाफा हो चुका था। इसका मतलब हर घंटे पैसे बढ़ रहे हैं और इस तरह आप करोड़पति बन सकते हैं।
अनंत अंबानी का कोई नहीं लेना देना नहीं
हालांकि, आपको बता दें कि इस मैसेज से अनंत अंबानी का इस इंटरव्यू से कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने ऐसा इंटरव्यू दिया भी नहीं। लोगों से ठगी करने वालों ने हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट का क्लोन बनाया है जिसका इस्तेमाल वो स्कैम करने के लिए कर रहे हैं।