ATM Scam Fraud: इन दिनों अपराधी ठगी करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ भी हुआ। दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता एक ATM पर पैसे निकलवाने के लिए गई थी और वहीं पर उसके साथ फ्रॉड हो गया जिसमें उसके खाते से 21 हजार रुपए कट गए।
क्या है पूरी कहानी
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उसने लिखा कि कुछ दिन पहले वह एक ATM से पैसे निकलवाने के लिए पहुंची थी। उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया और वहां पर कोई गार्ड भी नहीं था। वह आसपास किसी मदद के लिए देख रही थी कि तभी उन्हें एटीएम केबिन की दीवार पर एक नंबर दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: 30 साल पहले दादा ने लगाए थे 500 रुपए, अब पोते को मिलेंगे 3.75 लाख रुपए
पीड़िता ने उस नंबर के बारे में पूछताछ की तो बाहर मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह बैंक एजेंट का नंबर है। इस पर महिला ने उस नंबर पर कॉल कर सारी जानकारी दी। दूसरी ओर से फोन पर पीड़िता को एटीएम स्विच ऑफ करने की सलाह दी गई ताकि कार्ड बाहर आ जाएं। इसके लिए कुछ स्टैप्स भी बताए गए, जिन्हें महिला ने पूरा किया।
यह सब कुछ करने के बाद भी महिला का एटीएम कार्ड बाहर नहीं आया जिस पर फर्जी एजेंट ने उसे सलाह दी कि अगले दिन इंजीनियर उसका कार्ड एटीएम मशीन से निकाल देंगे, तब वह आकर ले जा सकती है। लेकिन उसी समय महिला ने देखा कि उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं। पैसे निकलने की जानकारी मिलते ही महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उसने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Gharelu Business: घर पर ही ऐसे शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
कैसे बच सकते हैं आप इस तरह की धोखाधड़ी से
इस तरह के मामलों में कॉमन सेंस यूज कर धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखें और बिना सोचे-समझे हड़बड़ी में कोई गलत काम न करें। जानिए इन टिप्स के बारे में
- सबसे पहले तो एटीएम केबिन, बैंक की दीवारों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लिखे फोन नंबरों पर विश्वास न करें।
- यदि आपको कभी कॉल करना ही हो तो सीधे बैंक की वेबसाइट ओपन कर वहां से नंबर निकालें अथवा बैंक के ऑफिस में जाकर मिलें।
- फोन पर अपनी निजी जानकारी भूलकर भी शेयर न करें। बैंक कभी भी आपसे आपकी निजी जानकारी नहीं मांगता है।
- यदि आपके साथ किसी भी तरह का कोई फ्रॉड होता भी है तो उसकी जानकारी तुरंत ही अपने बैंक और पुलिस को जरूर दें।