Ayushman Card: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सरकार के नए आदेशों के अनुसार यदि इस स्कीम के लाभार्थियों ने अपने अकाउंट को हेल्थ स्कीम कार्ड से नहीं जोड़ा तो उनके लिए फ्री इलाज कराना कठिन हो सकता है। दोनों योजनाओं को आपस में लिंक करने के लिए सरकार ने 30 अप्रैल 2024 तक का समय दिया है।
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
यह मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एक हेल्थ बीमा योजना है। योजना की शुरूआत 23 सितंबर 2018 को की गई थी। योजना में लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपए तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा फ्री मिलता है। इसकी सहायता से देश के किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भजन लाल सरकार में किसानों की मौज, 12000 रूपये के साथ मिलेगा इतना कुछ
भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकता है और अपना इलाज करवा सकता है। कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। आयुष्मान हेल्थ कार्ड एक तरह से डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड भी है। जहां पर व्यक्ति अपनी मेडिकल हिस्ट्री का पूरा रिकॉर्ड सेव कर सकता है ताकि देश में व्यक्ति कहीं भी किसी भी कोने में जाकर डॉक्टर को दिखाएं तो उसे अपनी सभी पर्चियां और रिपोर्ट्स साथ नहीं ले जानी पड़ी।
क्या है आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के फायदे
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत बनने वाले इन कार्ड्स के जरिए देश का कोई भी व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल फ्री करवा सकता है। इसके अलावा वह टेलीमेडिसिन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का भी प्रयोग कर सकता है और अच्छा इलाज करवा सकता है।
यह भी पढ़ें: Gharelu Business: घर पर ही ऐसे शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
किस योजना से जुड़वाना है जरूरी
वर्तमान में केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) स्कीम चल रही है। इसमें केन्द्रीय कर्मचारी, पेंशनर्स तथा उनके परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। सरकार के नए निर्देशानुसार इस योजना के लाभार्थियों को अब खुद के कार्ड को आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड से लिंक करवाना होगा। इसी के लिए 30 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया है। जो लोग ऐसा नहीं करवा पाएंगे, उन्हें आगे फ्री इलाज में दिक्कत आ सकती है।