जयपुर। Bank Loan लेना अब हर किसी के बस की बात नहीं रहेगी, क्योंकि नई मार्जिनल लागत बेस्ड लोन रेट (MCLR) लागू हो चुकी है। दरअसल, PNB Home Loan की तरफ से नई MCLR की घोषणा की गई है जिसमें 5 बेसिस प्वाइंट या 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक PNB MCLR Rate रेट 1 अगस्त, 2024 से लागू हो गई है। आपको बता दें कि MCLR वह सबसे कम ब्याज दर होती है जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को लोन देता है।
8.90 फीसदी तक पहुंचा MCLR
पंजाब नेशनल बैंक ओर से शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार एक साल की समय सीमा के लिए MCLR अब 8.90 प्रतिशत रहेगी जो पहले 8.85 प्रतिशत थी। इसका यूज मोटर व्हीकल और पर्सनल जैसे अधिकतर कंज्यूमर लोन के मूल्यांकन में किया जाता है। 3 साल की MCLR 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के लिए ब्याज दर 8.35 से 8.55 फीसदी के दायरे में रहेगी।
यह भी पढ़ें : Rules Change : Fastag से लेकर ITR तक, 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये 3 नियम
MCLR बढ़कर 8.30 फीसदी हुई
एक दिन की अवधि के लिए MCLR 8.25 फीसदी की जगह 8.30 फीसदी रहेगी। ये नई 1 अगस्त 2024 से लागू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले Bank of India भी 1 साल के लिए MCLR में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर करते हुए इसें 8.95 फीसदी कर चुका है। इस बैंक की तरफ से बाकी ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेंगी। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले महीने ब्याज दरों को रिवाइज किया था जिसकी नई दरें 15 जुलाई 2024 से लागू हो चुकी हैं।
ये हो सकता है असर
आपको बता दें कि किसी भी बैंक की ओर से MCLR बढ़ाए जाने का असर सीधे तौर पर ब्याज दर पर पड़ता है। पंजाब नेशनल बैंक तरफ से 5 बेसिस प्वाइंट MCLR बढ़ाने से इसका असर बैंक की तरफ से दिये जाने वाले लोन की ब्याज दर पर पड़ेगा। अब इसके बाद पर्सनल लोन, होम लोन और व्हीकल लोन महंगा हो जाएगा।