Budget 2024: भारत सरकार की तरफ से अंतरिम बजट से ठीक पहले एक बड़ी घोषणा की गई हैं। यह घोषणा Made in India प्रोजेक्ट के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। घोषणा के तहत भारत सरकार ने मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स-पार्ट्स पर आयात शुल्क घटा दिया हैं।
अब मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क (Mobile Parts Import Duty) 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी हो चुका हैं। सरकार ने कहा है कि सिम सॉकेट, मेटल पार्ट्स, सेलुलर मॉड्यूल और अन्य मैकेनिकल आईटम पर आयात शुल्क अब पहले के मुकाबले 5 फीसदी कम लगेगा। इसके अलावा मिडिल कवर, मेन लेंस, बैक कवर, जीएसएम एंटीना, पीयू केस, सीलींग गास्केट, सिम सॉकेट, स्क्रू और अन्य प्लास्टिक और मेटल मैटेरियल पर भी यह घोषणा लागू होगी।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने कहा-
“आयात शुल्क में रियायत देने का भारत सरकार का यह निर्णय सीमा शुल्क प्रक्रियाओं में आवश्यक निश्चितता और स्पष्टता लाने का काम करता हैं। मोबाइल फोन विनिर्माण को मजबूत करने की दिशा में लिए गए इस फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं।”
यह भी पढ़े: Bhajan Lal Sarkar पर होगी पैसों की बारिश, Budget 2024 में मिलेगा इतना सबकुछ
आम जनता को क्या फायदा होगा?
भारत सरकार द्वारा मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क घटाने के फैसले से बाजार में मोबाइल फोन की कीमतों में गिरावट आएगी। भारत में मोबाइल फोन प्रोडक्शन कर रही कंपनियों को अब कम टैक्स देना होगा। दरअसल, अब कंपनियों को कच्चे माल के आयात में 5 फीसदी कम टैक्स देना होगा।
यह भी पढ़े: Budget 2024-25 भारत और राजस्थान से जुड़े हर सवाल का जवाब, यहां पढ़ें
मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा!
याद दिला दें ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक रिपोर्ट में कुछ दिन पहले कहा गया था कि “स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स पर Import Duty को कम किया जा सकता हैं। रिसर्च के मुताबिक इस फैसले से ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा।