Blue Dart Change Service Name: लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) ने अपनी प्रीमियम सेवा डार्ट प्लस (Dart Plus) का नाम बदलकर भारत प्लस (Bharat Plus) कर दिया है। देश में चल रहे इंडिया वर्सेज भारत विवाद के बीच कंपनी ने यह फैसला लिया है। जिसके बाद लॉजिस्टिक कंपनी के इस फैसले को इस राजनीतिक मुद्दे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ब्लू डार्ट की तरफ से अपनी प्रीमियम सेवा के नाम को बदलने का फैसला बुधवार (13 सितंबर) को कंपनी की तरफ से लिया गया।
ब्लू डार्ट ने बताया कि यह कूटनीतिक बदलाव है, जो कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह भारत की जरूरतों की अधिकता को देखते हुए हमारी अटल प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि सभी हितधारकों को इस बदलाव से जुड़ना चाहिए और हम भी पूरी दुनिया को भारत से जोड़ते रहेंगे।
यह भी पढ़े: Petrol Price Jaipur: जयपुर में पेट्रोल पर VAT है कीमत बढ़ने का कारण, 270 पेट्रोल पंप बंद
देशभर में हर आदमी के बीच इस बात की चर्चा है कि क्या देश का आधिकारिक नाम बदलकर इंडिया से भारत कर दिया जाएगा। यह मुद्दा उस वक्त पहली बार चर्चा में आया जब राष्ट्रपति की ओर से 9 सितंबर को जी-20 कार्यक्रम के रात्रिभोज के लिए भेजे निमंत्रण पत्र में 'द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह पर 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया। इसके बाद जी-20 कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी की टेबल पर रखी पट्टी पर 'भारत' लिखा था।
इंडिया वर्सेज भारत नाम की जंग को लेकर आगामी विशेष संसद सत्र में बहस हो सकती है। कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया था, लेकिन इसकी वजह स्पष्ट नहीं की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि संसद के इस विशेष सत्र में इंडिया की जगह भारत के इस्तेमाल पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़े: Sukanya Samriddhi Yojana: में बदले नियम, अब ये लोग भी खुलवा सकते हैं खाता
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…