आज शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स ओपनिंग बेल 217. 80 अंकों की गिरावट के साथ 61,136. 91 अंकों के लेवल पर वही निफ़्टी में भी गिरावट हुई निफ्टी 65. 50 अंक फिसल कर 18082.15 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डोमेस्टिक शेयर मार्केट में बुधवार की शुरुआत गिरावट से हुई। इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स 250 अंक तक नीचे गिरा। वहीं निफ्टी में भी गिरावट आई।
रुपए की बात की जाए तो बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.₹75 के लेवल पर पहुंच गया है।
इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन अब तक सेंसेक्स के 30 टॉप में 18 शेयर लाल निशान पर जबकि 12 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वैसे शेयर मार्केट में इंडिगो के शेयरों में 8% की बढ़त दिख रही है। फिलहाल तो सेंसेक्स बीएसई सूचकांक और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी जा रही है।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 1 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स कमजोर स्थिति पर खुला और निफ्टी में भी यही हाल रहा।
निफ़्टी टॉप गैनर्स में ओएनजीसी शुरुआती कारोबार में ही 2.42% ऊपर रहा वही एनटीपीसी, बीपीसीएल और टाटा स्टील मे भी 2 परसेंट से ऊपर ट्रेडिंग चल रही है।
निफ़्टी टॉप लूजर में बाटा इंडिया, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक सीमेंट, टॉप लूजर में है। इनमें मोटोकार्प पहले नंबर पर यूजर चल रही है। अमेरिका की आर्थिक मंदी का आज शेयर मार्केट पर भी प्रभाव देखा जा रहा है। अडानी के शेयर में भी गिरावट देखी गई है।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 61147. 99 पर ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी 18078. 1 पर टिका है।