अगर कॉफी पीने का मन हो तो सबसे पहले हमारे दिमाग में सीसीडी यानि कैफे कॉफी डे का ही खयाल आता है। CCD का नाम सभी के दिल और दिमाग में फिक्स हो गया है। लेकिन इन दिनों सीसीडी को गंभीर वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में बात करते हुए बताया कि बैंकों व अन्य कर्जदाताओं से कैश क्रेडिट के करोड़ो रुपये बकाया है।
कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा, 19kg सिलेंडर की कीमत 1,780 रुपये
कैफे कॉफी डे यानि CCD नाम से पूरे देश में फेमस कॉफी रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी Coffee Day Enterprises Ltd गंभीर वित्तीय संकट आन पड़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड का कुल डिफॉल्ट 450 करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों व अन्य कर्जदाताओं से कैश क्रेडिट का 220.48 करोड़ रुपये बकाया है। सीसीडी 189.70 करोड़ रुपये के भुगतान में डिफॉल्ट कर चुकी है।
कंपनी की स्थिति 2019 से ही खराब चल रही है। इसके अलावा कंपनी ने एनसीडी और एनसीआरपीएस जैसे अनलिस्टेड डेट सिक्योरिटीज से भी कर्ज लिया था। कंपनी पर कुल बकाया 244.77 करोड़ रुपये का है। बड़े हद तक कर्ज चुकाने के बाद भी कंपनी डिफॉल्ट से ऊबर नहीं पा रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी अपनी संपत्ति बेचने को मजबूर हो गई है। कंपनी की कुछ संपत्तियों की बिक्री बाकी का कर्जा चुकाया जाएगा।