जयपुर। आंध्रप्रदेश के नए सीएम चंद्रबाबू नायडू का 5 वर्ष का वनवास खत्म होते ही उनके अच्छे दिन आ गए हैं। उन्हें हर तरफ से खुशखबरियां ही मिल रही है। एक तरफ तो वह एनडीए में शामिल होने के नाते नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार में शामिल हो रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी ने महज 5 दिन में ही 579 करोड़ रुपए कमा लिए।
नायडू की पत्नी ने ऐसे कमाएं करोड़ों रुपए
चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नाराभुवनेश्वरी एफएमसीजी कंपनी Heritage Foods की प्रमोटर हैं। उनके पास इस कंपनी के 2,26,11,525 शेयर थे। कंपनी के शेयरों की कीमत 31 मई 2024 को शेयर मार्केट में 402.90 रुपए प्रति शेयर थी।
यह भी पढ़ें: Modi 3.0 Government: मोदी 8 जून को नहीं लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, वजह आ गई सामने
31 मई से लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक और नई सरकार बनने की खबरों के कन्फर्म होने तक पांच दिनों में इस शेयर के भाव 256.10 रुपए प्रति शेयर तक बढ़ गए। यही नहीं, इंट्राडे में भी इस शेयर की हाईएस्ट कीमत 659 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गई। इसका सीधा लाभ कंपनी के प्रमोटर्स को हुआ जिनमें भुवनेश्वरी भी एक थी। यही कारण रहा कि उनकी संपत्ति में केवल पांच दिनों में 579 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया।
यह भी पढ़ें: 8 हजार खर्च करके किसान हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपये, पढ़ें पूरी खबर
चंद्रबाबू नायडु केन्द्र सरकार में भी होंगे शामिल
देश में लोकसभा चुनावों के बाद मची राजनीतिक उथल-पुथल भी अब काफी हद तक थम चुकी है। चंद्रबाबु नायडु भी एनडीए का हिस्सा होने के कारण PM नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार का हिस्सा बनेंगे, साथ ही वह आंध्रप्रदेश में भी सीएम की कुर्सी संभालेंगे। ऐसे में आने वाले पांच वर्ष उनके लिए हर तरह से अच्छे रहने वाले हैं।
बिजनेस की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।