Diwali Business:आपको भी पैसा कमाना है या घर बैठे कमाई के साधन तलाश रहे हैं तो तो अगले कुछ दिन आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। घर बैठे ही रोजगार मिल सकता है। नहीं तो बहुत कम लागत में खुद का काम भी शुरू किया जा सकता है। फेस्टिवल सीजन के कारण इन दिनों कई सारे ऐसे बिजनेस चलन में हैं जो बहुत कम लागत में ही अच्छा मुनाफा देते हैं। आइए जानते हैं उन आइडिया के बारे में जिनसे कम लागत में अच्छी रकम कमाई जा सकती है। कई ऐसे बिजनेस आइडिया हैं जो घर बैठे आपको कुछ दिनों में ही मालामाल कर सकते हैं।
एम्स में निकली 68 हजार सैलरी की भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
दीपक का कारोबार
आप कम पैसों के कोई काम करना चाहते हैं, तो दिवाली पर दीपक वो चीज है जो हर घर में लाई जाती है। पारम्परिक मिट्टी का दीपक होने को तो बहुत सस्ता होता है। यह कुम्हारों के द्वारा बनाया जाता है। इसमें भी अब कई नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। जैसे मिट्टी से बने सादा दीपकों को लाकर उनको अलग—अलग रंगों से रंगकर बेचा जा सकता है। यही नहीं इनपर पेंट कर फूल पत्तियों आदि के डिजाइन कर भी इन्हें कलरफुल दीपक बनाकर सेल कर सकते हैं। ऐसे दीपकों की भी इन दिनों बहुत डिमांड रहती है।
10वीं और 12 पास यहां कर सकते हैं अप्लाई, ढ़ाई हजार वैकेंसी
डिजाइनर दीपकों से होती है अच्छी कमाई
क्रिएटिव माइंड वाले इन दीपकों को रंगीन बनाकर इनपर कुछ डेकोरेटिव आइटम से डिजाइन भी देते हैं। इनपर मिरर और स्पारकल से अच्छा लुक दिया जाता है। फिर इन्हें या तो सिंगल ही बेचा जाता है। या फिर ऐसे दीपकों को जोड़कर और भी इनोवेटिव रूप दिया जाता है।
पांच से दस गुना बढ़ती है कीमत
इन रंगीन और डिजाइनर दीपकों की कीमत सादा दीपकों की तुलना में काफी अधिक होती है। ये पांच से दस गुना ज्यादा महंगे बिकते हैं। यही नहीं दिवाली के समय इनकी आफनलाइन सेलिंग ही नहीं कई एक्जिब्यूशन भी लगती हैं। यहां इनका अच्छा दाम मिल जाता है।