- घरेलु गैस सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
- उज्ज्वला योजना वाले को 400 तक फायदा
- चंद्रयान 3 से जुड़े हर व्यक्ति की हुई सराहना
Gas Cylinder Rate: गैस कंपनियों ने घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत (Domestic gas cylinder Price) कम कर आम जनता को रक्षाबंधन और ओणम का तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। ऐसे में अब आम उपभोक्ता को सिलेंडर खरीदने पर 200 रुपये तक की सब्सिडी बैंक अकाउंट में मिलेगी। यदि आप उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत सिलेंडर ले रहे है तो आपको 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलकर कुल 400 रुपये की छूट मिलेगी।
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम जनता के लिए यह राहत भरी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अद्यक्षता में हुई बैठक में फैसला हुआ हैं कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे। साथ ही पाइप और चूल्हा भी फ्री में दिए जाएंगे।
चंद्रयान 3 से जुड़े हर व्यक्ति की हुई सराहना
कैबिनेट बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में चंद्रयान मिशन 3 की सफलता पर भी बात की गई। इस उपलब्धि से देश और दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ा हैं। यह भारत की प्रगति की सफलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे (National Space Day) के रूप में मनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना है। इस सफलता पर कैबिनेट ने चंद्रयान 3 जुड़े हर व्यक्ति के कार्यों की सराहना भी की है।
यह भी पढ़े: Adani Group SEBI Investigation: सेबी की जांच में अपराधी पाया गया अडानी ग्रुप, जानें क्या मिलेगी सजा