Dubai me Sona 12 June 2024 : सोना एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है पहनना चाहता है। लेकिन सोने के भाव इन दिनों गगनचुंबी हो रहे हैं। भारत में आज 12 जून 2024 को सोना 72 हजार के पार चला गया है। शादी ब्याह के सीजन को देखते हुए सोने के भाव बहुते ही तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर हम आपको कहे कि सोने के रेट से 7,000 रुपये कम में कहीं पर सोना (Cheapest Gold Country) मिल रहा है तो आपको यकीन नहीं होगा। तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको वह जगह बताएँगे जहां सोना काफी सस्ता मिलेगा। जिनके यहां शादी पार्टी और फंक्शन है वो लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर करें।
यह भी पढ़ें : दुबई में सोना हुआ सस्ता, ऐसे खरीद सकते हैं!
दुबई दुनिया का ऐसा अकेला देश है जहां पेट्रोल के साथ ही सोना चांदी का रेट (Dubai me Gold ka Bhav) भी बहुत ही कम होता है। दुबई में लग्जरी लाइफ की सारी सुविधाएं मौजूद है। दुबई में सबसे ज्यादा भारतीय खाने कमाने जाते हैं। आज हम आपको दुबई में सोने का रेट (Dubai me Gold Rate) क्या है इस बारे में बताएंगे। ताकि आप भी Dubai से सस्ता सोना ला सके।
दुबई और बाकी खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
दुबई में सोना 22 और 24 कैरेट दोनो कैटेगरी (Dubai me Sona) में बिकता हैं। दुबई में आज 12 जून 2024 के दिन 22 कैरेट सोने (Dubai me Sona) की कीमत 2,575 AED यूएई दिरहम है तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 2,782.50 AED यूएई (Dubai me Sona 12 June 2024) दिरहम है। एक दिरहम की कीमत आज भारतीय रुपये में 22.75 (AED to INR) है। दुबई में सोने की तस्करी बहुत की जाती है। जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन कस्टम विभाग किसी न किसी को सोने की तस्करी के साथ पकड़ता है।
दुबई में 22 कैरेट – 2592.50 AED (58,984.87 INR भारतीय रुपये)
दुबई में 24 कैरेट – 2,800.00 AED (63,705.94 INR भारतीय रुपये)
भारत में 22 कैरेट – 66,300 INR भारतीय रुपये (सीधा 7 हजार का अंतर है)
भारत में 24 कैरेट – 72,310 INR भारतीय रुपये (सीधा 8 हजार का अंतर है)
यह भी पढ़ें : आज 12 जून 2024 को जयपुर समेत देश के 10 बड़े शहरों में Gold-Silver का भाव
दुबई के हिसाब से भारत में सोना चांदी (Gold Price Today in India) काफी महंगा है। गुलाबी नगरी जयपुर में आज 12 जून 2024 को सोने का भाव (12 June 2024 Gold-Silver Price Jaipur) 22 कैरेट के लिए 66,300 प्रति 10 ग्राम रुपये है। इस हिसाब से दुबई में एक तोला सोना भारत से 7,000 रुपये सस्ता है। यानी दुबई में सोना भारत के मुकाबले काफी सस्ता होता है। लेकिन हवाई जहाज से सोना लाने की एक लिमिट तय है। इसी वजह से रोजाना जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं। मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया आपके महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित करता है। हम किस तरह और बेहतर कर सकते हैं इसके लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं या कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…