हाल ही सोशल मीडिया वेबसाइट् Reddit पर एक यूजर ने No Work From Home को लेकर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में उसने लिखा कि किस तरह उसकी कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा बंद करते हुए उसे ऑफिस आने के लिए मजबूर किया। यूजर की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और इस पर तुरंत ही बहस भी शुरू हो गई। रेडिटर यूजर ने बताया कि उसने किस तरह अपने बॉस द्वारा ऑफिस टाइमिंग के बाद किए जाने वाले फोन कॉल्स से पीछा छुड़ाया।
क्या लिखा यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में
रेडिट पर वायरल हो रही पोस्ट में यूजर ने लिखा, ‘मुझे हाल ही बताया गया कि अब वर्क फ्रॉम होम बंद कर दिया गया है और बर्फीले तूफान में भी मुझे काम करने के लिए ऑफिस आना होगा। हालांकि मैं एक आईटी कंपनी में काम करता हूं और सारा काम रिमोटली किया जा सकता है लेकिन मेरा बॉस मुझे ऑफिस में देखना चाहता है। इसलिए मैंने अपने लैपटॉप पर इंस्टॉल Microsoft Teams को डिलीट कर दिया और अपने स्मार्टफोन से भी ऑफिशियल ईमेल अकाउंट को हटा दिया। अब मैं ऑफिस टाईमिंग के बाद अवेलेबल नहीं रहूंगा।’
यह भी पढ़ें: वैसे वीडियो देखें और कमाएं 1600 रुपए प्रति घंटा तक
यूजर ने आगे लिखा, ‘पिछली रात को मेरे बॉस ने मुझे कॉल किया लेकिन मेरा फोन नहीं लगा। आज उसने मुझे बताया कि वह मुझसे ऑफिशियल काम के बारे में बात करना चाहता था। तब मैने उसे बताया कि मैं सिर्फ ऑफिस के नियम फॉलो कर रहा हूं, मुझे घर से काम करने की परमिशन नहीं है।’
यूजर्स ने भी जम कर किए कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी कमेंट की झड़ी लगा दी। बहुत से यूजर्स ने लिखा कि जब कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम बंद ही कर दिया है तो फिर ऑफिस से निकलने के बाद काम करने की एक्सपेक्टेशन क्यों की जा रही है। बहुत से यूजर्स ने वर्क फ्रॉम होम को सुविधाजनक बताते हुए इसके बहुत सारे फायदे भी गिना डाले।
यह भी पढ़ें: घर पर ही ऐसे शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
कुछ यूजर्स ने अपनी कंपनी और बॉस की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा कि मेरे बॉस को वर्क फ्रॉम होम से तब तक कोई दिक्कत नहीं है जब तक एम्प्लॉई अपने टारगेट पूरे कर रहा है। कुल मिलाकर इस पोस्ट पर आए कमेंट्स तो यही बताते हैं कि एम्प्लॉईज अभी भी वर्क फ्रॉम होम करने के मूड में हैं और कंपनियों द्वारा इस ट्रेंड को खत्म करने के खिलाफ हैं।
ऐसी ही रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।