PF Fund Interest Rate: मोदी सरकार ने पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें खुशखबरी दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। अब पेंशन अकाउंट में जमा होने वाली राशि पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
PF Fund पर कितना बढ़ गया ब्याज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिलने वाले ब्याज में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 8.25 फीसदी कर दिया है। इस तरह अब पीएफ पर पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है। ब्याज दर बढ़ने का फायदा निजी क्षेत्र के कर्मचारियोंको होगा।
यह भी पढ़ें: घर पर ही ऐसे शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
सीबीटी की बैठक में हुआ निर्णय
आज शनिवार दोपहर में हुई ईपीएफओ के सीबीटी की बैठक में PF Fund Account पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सीबीटी की मीटिंग में लिए गए निर्णय को फाइनेंस मिनिस्ट्री के लिए भेजा जाएगा। मंत्रालय की अप्रुवल के बाद सरकार इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर देगी।
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को होगा फायदा
ईपीएफओ सरकार के इस निर्णय़ का फायदा देश भर में मौजूद प्राइवेट सेक्टर के करीब सात करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा। आपको बता दें कि PF Fund से ही एम्प्लाई को सेवानिवृत्ति बाद पेंशन दी जाती है। ऐसे में ब्याज दर बढ़ने से फंड में पैसा भी बढ़ेगा और कर्मचारी को पेंशन के रूप में अधिक राशि मिल सकेगी।