FASTag: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ से FASTag यूजर्स को एक बड़ी राहत मिली है। सरकार ने फास्टैग (FASTag KYC Update) केवाईसी अपडेट की डेडलाइन को थोड़ा आगे खिसका दिया है। यानी पहले FASTag केवायसी अपडेट की लास्ट डेट 31 जनवरी 2024 थी वो अब आगे बढ़ा दी गई है। मतलब अगर आपके FASTag की केवाईसी अपडेट नहीं है, तो आपका फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद भी काम करेगा, ब्लैकलिस्ट नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:Business News: आधार से होगा GST Registration, बायोमैट्रिक से रुकेगा फर्जीवाड़ा
NHAI बोले तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि FASTag फास्टैग का गलत ढंग से उपयोग किया जा रहा है। नियमों की माने तो हर एक गाड़ी के लिए अलग फास्टैग होना चाहिए, लेकिन एक फास्टैग को कई गाड़ियों पर लगाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। यही वजह रही कि एनएचएआई की ओर से सभी फास्टैग की केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया था। हर फास्टैग यूजर्स को 31 जनवरी 2024 से पहले FASTag KYC Update कराना जरूरी था। लेकिन अब सरकार ने बड़ी राहत देते हुए तारीख को 28 फरवरी 2024 कर दिया है। मतलब फास्टैग केवाईसी अपडेट FASTag KYC Update अब फरवरी में करवाना जरूरी है। 28 फरवरी 2024 के बाद FASTag KYC Update नहीं हो सकेगा। एनएचएआई और बैंकों को निर्देश दिया गया हैं कि बिना केवाईसी के फास्टैग को 28 फरवरी के बाद ब्लैकलिस्ट या फिर डीएक्टिवेट कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें:FASTag KYC:31 जनवरी के बाद काम नहीं करेगा FASTag, गाड़ी वाले आज ही करे ये काम
FASTag रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित एक पेमेंट टेक्नोलॉजी हैं, जिससे टोल प्लाजा पर बिना भीड़ जमा किये टोल राशि सीधे आपके FASTag वॉलेट या लिंक किए गए बैंक अकाउंट से काट ली जाती है। FASTag स्टीकर को विंडशील्ड पर लगाना अनिवार्य है। NHAI ने ऐलान किया है कि FASTag के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ही वन व्हीकल वन फास्टैग अभियान शुरू किया गया है। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले लगने वाली वाहनों की भीड़ को कम किया जा सकेगा।
Jaipur News : जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में टोंक जिला…
Makar Sankranti 2025 : इसबार मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार यानी14 जनवरी 2025 को मनाया…
Makar Sankranti : जयपुर। सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी को प्रवेश कर रहा है,…
Rajasthan Rojgar Utsav: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज युवा महोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह…
CM Bhajanlal Sharma News : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हाल ही में अपने कार्यकाल…
Rajasthan News : राजस्थान में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुविधा पर जबरदस्त काम हो…