Budget 2024 : आज 23 जुलाई 2024 मंगलवार को भारत सरकार अपना वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को सुबह 11 बजे संसद में पेश करेंगी। बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से बड़ी राहत की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बजट को अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट करार दे चुके है। पीएम मोदी के मुताबिक यह बजट 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखने का काम करेगा।
मध्यम वर्ग को बजट से बड़ी उम्मीदें
बजट में सरकार मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। जमा पर ब्याज में आयकर में छूट बढ़ाई जा सकती है। मध्यम वर्ग के लिए 80सी के तहत छूट की सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद है। आयकर के स्लैब में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक
संसद के मानसून सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तय होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन दलों की बैठक होगी। इसमें सभी साझेदार बजट के साथ-साथ पूरे सत्र के दौरान विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे।