देशभर में GST की फर्जी फर्म तैयार कर माल की डिलीवरी किए बिना ही नकली बिल बनाकर जीएसटी रिफंड कराया जा रहा है। इस तरह के मामले सामने आने के बाद सरकार ने जीएसटी अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत ऐसी फर्जी फर्मों की पहचान की जा रही है। देश में होने वाली टैक्स चोरी पर लगाम कसने के लिए सरकार एक्टिव हो गई है।
एयर इंडिया को टक्कर देने वाली है ये कंपनी, एक साथ 500 विमानों का ऑर्डर
भारत में GST को 6 साल पहले लागू किया था। उसके बाद से ही लगातार इसमें सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। टैक्स चोरी को रोकने का सरकार का यह प्रयास सफल रहा। लेकिन पिछले कुछ महीनों से टैक्स चोरी के मामले सामने आ रहे। कुछ लोग नए-नए तरीके अपनाकर टैक्स चोरी कर रहे हैं। हाल ही में सरकार के इस अभियान के तहत पुलिस ने नोएडा में 2600 ऐसी फर्जी फर्म को पकड़ा है जो माल की बिना डिलीवरी किए ही नकली बिल बनाती है और जीएसटी रिफंड कराती है।
5 साल से गड़बड़ी कर रहा था गिरोह
जून के पहले सप्ताह में नोएडा में इस तरह के गिरोह का पता चला था। यह गिरोह पिछले 5 साल से फर्जी फर्म तैयार कर जीएसटी में हेरफेर कर रहा था। इससे सरकार के राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इस गिरोह में 2 टीमें काम करती थी। एक आवश्यक डॉक्यूमेंट का उपयोग कर जीएसटी नंबर तैयार करती थी वहीं दूसरी टीम इन जीएसटी नंबर से फर्जी बिल बनाती थी। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो करीब 10 करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया।