SBI Share Story: अक्सर लोगों को अपने घर के कबाड़ में पुराना लेकिन बहुमूल्य एंटीक आइटम मिल जाता है। चंडीगढ़ के रहने वाले डॉक्टर तन्मय मोतीवाला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। उन्हें अपने दादाजी के पुराने डॉक्यूमेंट्स में एक पेपर ऐसा मिल गया जिसने उनकी किस्मत चमका दी। मजे की बात यह है कि डॉक्टर तन्मय के दादाजी अब इस दुनिया में नहीं है।
डॉ. तन्मय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि जब वह घर में पड़े पुराने डॉक्यूमेंट्स खंगाल रहे थे तब उन्हें अपने दादाजी का एक सर्टिफिकेट मिला। इसके मुताबिक उनके दादाजी ने वर्ष 1994 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 500 रुपए की कीमत के शेयर खरीदे थे। बाद में वह इन्हें वापिस बेचना भूल गए और उन्होंने किसी को इसके बारे में बताया भी नहीं।
यह भी पढ़ें: Gharelu Business: घर पर ही ऐसे शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
जब डॉक्टर मोतीवाला को यह सर्टिफिकेट मिला तो वह इसे देख कर हैरान रह गए। उन्होंने सर्टिफिकेट को डीमैट में बदलवाने के लिए भेज दिया है। वह बता रहे हैं कि अब इन शेयरों की कीमत 3.75 लाख रुपए हो गए हैं। यानि 30 वर्ष पूर्व उनके दादाजी द्वारा खरीदे गए शेयरों की कीमत अब 750 गुना बढ़कर 3.75 लाख रुपए हो गए है। उन्होंने इस संबंध में एक पोस्ट भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: करोड़पति बना सकती है प्लास्टिक की बोतल, यूज करें ये ट्रिक
डॉ. तन्मय ने कहा है कि फिलहाल उन्हें कैश की जरूरत नहीं होने के कारण वह इन शेयर्स को नहीं बेचेंगे। उन्होंने इन शेयर्स को डीमैट अकाउंट में बदलवाने के लिए एक सलाहकार की भी मदद मांगी है। कुल मिलाकर उन्हें इन शेयरों से काफी फायदा हो गया है और वह अब इन्हें कंटीन्यू रखना चाहते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…