Islamic Wall Art Amazon : रमजानुल मुबारक का पाकीजा महीना चल रहा है। आज 20वां रोजा रखा जा चुका है। आज से तीसरे अशरे की शुरुआत हो चुकी है। इसमें जहन्नम की आग से पनाह मांगी जाती है। कुरान शरीफ में एक ऐसी आयत है जिसे सभी आयतों की सरदार कहा जाता है। आयतुल कुर्सी जो शख्स पढ़ लेता है तो अल्लाह उसे शैतान से महफूज रखते है और खैरो बरकतें नाजिल करते हैं। आयतुल कुर्सी को घर में दीवार पर लिखने से बलाएं घर में नहीं आती हैं। हम आपको रमजान के महीने में दीवार पर चिपकाने वाली आयतुल कुर्सी वॉल आर्ट के बारे में बता रहे हैं। ये इस्लामिक आयतुल कुर्सी वॉल आर्ट (Islamic Wall Art Amazon) आप अमेजन से मात्र 279 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन तरीका वही जो हम बताएंगे। यहां पर हम आपको एक लिंक देंगे जिस पर क्लिक करने से आपको यह डील प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें: Namaz Ki Rakat Chart Amazon : रमजान में नमाज रकात चार्ट मात्र 199 रूपये में यहां से खरीदें
अमेज़न की साइट पर आयतुल कुर्सी वॉल आर्ट (Islamic Wall Art Amazon) मात्र 279 रुपये में आपको मिल जाएगी। बस आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और इस खूबसूरत डिजाइन को खरीद लेना है। अपने घर के मुख्य कमरे में इसे दीवार पर चिपका दे। इसके बाद आप देखेंगे कि Ayatul Kursi की बरकत से आपके घर में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होने लग जाएगी।
आयतुल कुर्सी कुरान की सब से बुलंद रुतबे वाली आयत है। ये सूरह अल-बक़रा की आयत नंबर 255 है। हदीस में रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इसको तमाम आयात से बेहतरीन करार दिया है। हज़रत अबू हुरैरा र.अ. फरमाते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया : सूरह बकरा में एक आयत है जो तमाम कुरान की आयातों की सरदार है जिस घर में पढ़ी जाये शैतान वहां से दूर भाग जाता है।
यह भी पढ़ें: Ramadan Day 20 Dua : 20वें रमजान को ये दुआ मांगे, जहन्नम की भड़कती आग से मिलेगी आजादी
बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल हय्युल क़य्यूम
ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इज़निह
यअलमु मा बैना अयदीहिम वमा खल्फहुम
वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम
अल्लाह वह पाक ज़ात है जिसके इलावा कोई सच्चा माबूद नहीं है । हमेशा ज़िंदा रहने वाला और (सब) को क़ायम रखने वाला है, न उसे ऊंघ आती है न नींद, उसी के लिये है जो आसमानों में है और जो ज़मीन में है, कौन है जो उसकी इजाज़त के बगैर उसके पास सिफ़ारिश कर सके, जो लोगों के सामने है और जो उनके पीछे है सब को जानता है, लोग उसके इल्म में से किसी चीज़ का अहाता नहीं कर सकते मगर जो वह चाहे, उसी की कुर्सी आसमानों और ज़मीन को घेरे हुए है, और दोनों की हिफाज़त उसे थकाती नहीं, और वह बुलंद अज़मत वाला है।
Throne Verse (अल-बकरा 255)
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…