Islamic Wall Clock : रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। आज 26 मार्च 2024 को भारत में पन्द्रहवां रोजा रखा गया है। दूसरा अशरा चल रहा है। ऐसे में ईद का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। रमजान में अगर आप किसी यार रिश्तेदार या मुस्लिम मित्र को तोहफा देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। जी हां, आप ये खूबसूरत इस्लामी दीवार घड़ी अपनों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। ये आपके बजट में भी है, और बहुत शानदार डिजाइन के साथ ऑनलाईन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन पर उपलब्ध है। रमजान के मौके पर आप ये Islamic Wall Clock यहां से केवल 199 रूपये में खरीद सकते हैं। लेकिन तरीका जो हम बताएंगे उसे लागू करना होगा। तभी आपको ये शानदार ऑफर मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें:Cheapest Ajwa Dates : रमजान में सिर्फ 287 रुपये में मिल रही ओरिजनल अजवा खजूर, यहां से खरीदें
Amazon पर ये शानदार इस्लामी वॉल क्लॉक आपको महज 199 रूपये में मिल जाएगी। काले रंग की ये दीवार घड़ी 10×10 इंच की डाइमेंशन में उपलब्ध है। इसमें घड़ी के डायल पर बड़ी ही खूबसूरती के साथ पवित्र मक्का मदीना की तस्वीर अंकित है। यानी के रमजान के अवसर पर अपनों को तोहफा देने के लिए ये Islamic Wall Clock परफेक्ट है।
इस Islamic Wall Clock को आप अमेजॉन के इस लिंक से बड़ी आसानी से 199 रूपये में खरीद सकते हैं। बगैर इस लिंक पर क्लिक करें आपको ये डील मिल नहीं पाएगी। पे ओन डिलीवरी या डेबिट कार्ड से पे करने के बाद ये तोहफा आपके घर आ जाएगा। ईद को अभी 14 दिन बाकी है, ऐसे में आप इसे ईद के मौके पर किसी मुस्लिम बंधु को गिफ्ट देने के लिए अभी ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Islami Shariat Book : इस्लामी शरीयत की किताब हिंदी में, महज 90 रुपये में यहां से खरीदें
मुसलमानों के पवित्र माह रमजान के दौरान लोग जमकर शॉपिंग करते हैं। आजकल ऑनलाइन खरीदारी का भी चलन चल पड़ा है। बिना बाजार जाए रोजे की हालत में मोमिनों को घर बैठे चीजें उपलब्ध हो रही हैं। खजूर, सुरमा, टोपी, इत्र, जानमाज और स्कार्फ के अलावा इन दिनों रमजान में इंटीरियर डिजाइन की चीजें भी खरीदी जा रही हैं। इस्लामी घड़ी से आपका ड्राईंग रूम काफी रूहानी लगने लगेगा।
Eid 2024 इस बार 11 अप्रैल को मनाई जा सकती है। अगर 10 अप्रैल 2024 को चांद नजर आ जाता है तो ईद उल फित्र का त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जा सकता है। ईद के मौके पर मीठी सेवेंइयां बनाई जाती है। तथा अपनो को ईद की खर्ची और तोहफे दिये जाते हैं। ये इस्लामी दीवार घड़ी आपके ईद के तोहफे के तौर पर अच्छी लगेगी।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…