Jai Bhim T-shirt : आज गर्व से जय भीम बोलने का दिन है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जी भारत में जन्मे उन महान लोगो में से एक है जिन्होंने देश को संविधान दिया। डॉ. भीम राव अंबेडकर को हम लोग बाबा साहेब के नाम से जानते है और कुछ लोग उनके अभिवादन में जय भीम का नारा भी लगाते है। हर साल 14 अप्रैल के दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को याद किया जाता है उनसे प्रेरणा ली जाती है। इन दिनों भारत में ऑनलाइन सामान खरीदने का चलन हैं। अब आप घर बैठे बहुत शानदार जय भीम टी-शर्ट (Jai Bhim T-shirt) ऑनलाइन खरीद सकते हैं। हम आपको Amazon के जरिये मात्र 299 रुपये में जय भीम टी-शर्ट (Jai Bhim T-shirt) खरीदने की जानकारी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jai Bhim Status Shayari : जय भीम स्टेटस, आंबेडकर जयंती पर 5 बेस्ट शायरी
जय भीम टी-शर्ट यहां से खरीदें
(Jai Bhim T-Shirt)
हम आपको घर बैठे 299 रुपये में शानदार जय भीम टी-शर्ट खरीदने की योजना बता रहे हैं। इस दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको samyakbazaar कंपनी की Jai Bhim T-shirt घर बैठे मिल जाएगा। जल्दी करें क्योंकि आज आंबेडकर जयंती है। आप लोग जय भीम का परचम भी अमेजन पर खऱीद सकते हैं। तो दोस्तों पहनों ये टी-शर्ट और दिल से बोले जय भीम और दिमाग में रखो संविधान की नींव।
यह भी पढ़ें : Holi T-Shirt: Amazon पर 50 रुपए में खरीदे होली का शानदार टी शर्ट, ऑफर सीमित समय के लिए
आंबेंडकर जयंती है आज
संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर को हम लोग बाबा साहेब के नाम से जानते है और कुछ लोग उनके सम्मान में जय भीम का नारा भी लगाते है। हर साल 14 अप्रैल के दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को याद किया जाता है उनसे प्रेरणा हासिल की जाती है। दोस्तों अगर सच में जय भीम का नारा चरितार्थ करना है तो केवल टी-शर्ट पर जय भीम (Jai Bhim T-shirt) लिखने से काम नहीं चलेगा। बल्कि बाबा साहेब की जीवनी को आत्मसात करना होगा। क्या आप इसके लिए तैयार है, अगर हां तो अब जोर से बोलो जय भीम।