जयपुर। भारत में पशुपालन आय की सबसे बेहतरीन स्रोत के तौर पर उभर कर सामने आया है. अब ज्यादातर किसान इस व्यवसाय की तरफ रुख करें, इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भी दी जाती है. झारखंड सरकार भी अपने राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुधारू गाय खरीदने पर बंपर सब्सिडी देती है.
दुधारू गाय खरीदने पर 90 फीसदी सब्सिडी
झारखंड राज्य की बात करें तो यहां पर किसान सिर्फ 10 फीसदी राशि खर्च कर दुधारू गाय खरीद सकते हैं. किसानों को ये लाभ मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत पशुपालक महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 90 फीसदी सब्सिडी पर गाय दी जाती है. वहीं, वहीं, अन्य सभी वर्ग के लोगों को 75 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है.
यहां करें आवेदन
झारखंड सरकार इस योजना का लाभ सभी जिलों के किसानों को दे रही है. सरकार का मानना है इससे गोबर का उत्पादन अधिक होगा तो प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. इच्छुक किसान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान गव्य विकास अधिकारी के कार्यालय पर भी जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये है आवेदन करने के नियम
पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. पशुपालक या किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आवेदक के पास पशुपालन से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं जैसे जगह और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
एमपी में भी दिया जा रहा लाभ
आपको बता दें कि झारखंड की ही तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य के बैगा, भारिया और सहरिया समाज के लोगों को पशुपालन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस समाज के परिवारों को दो पशु भैंस या गाय मुफ्त देती है. इसके अलावा इन पशुओं के चारे से लेकर उनपर होने वाले सभी खर्च की 90 प्रतिशत राशि भी सरकार देती है.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…