Jio Air Fiber 599 Plan: इन दिनों ओटीटी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन लेना बहुत महंगा पड़ रहा है। लेकिन Reliance Jio के कुछ प्लान्स Jio Air Fiber ऐसे हैं जिनमें आप इन सभी चैनल्स का मजा बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसा देने की भी जरूरत नहीं होगी बल्कि सस्ते वाले प्लान्स लेने होंगे।
इंटरनेट, टीवी और OTT तीनों का मिलेगा मजा
Reliance Jio ने आम यूजर्स के लिए कई नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स को कॉम्बो ऑफर्स की तरह बनाया गया है यानि एक ही प्लान में यूजर को सभी फीचर्स मिलते हैं। अधिक से अधिक यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इन प्लान्स की कीमत भी काफी कम रखी गई है।
यह भी पढ़ें: RBI Gold Bond Scheme में खरीदें मार्केट रेट से सस्ता सोना
सिर्फ 600 रुपए महीने से भी कम का है Jio Air Fiber प्लान
रिलायंस के Jio Air Fiber में एक डिवाईस को घर में लगाया जाता है। इसमें एक इनडोर और एक आउटडोर यूनिट होती है। अगर आप साल भर का प्लान लेते हैं तो कंपनी इसका इंस्टॉलेशन भी फ्री करती है। इस डिवाईस के साथ यूजर को एक वॉयस एक्टिव रिमोट, वाई-फाई राउटर और 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स (STB) मिलता है। पूरे प्लान की कीमत मात्र 599 रुपए महीना है।
क्या-क्या सर्विस मिलेंगी Jio Air Fiber में
जियो एयर फाइबर के इस प्लान में यूजर को 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान मिलता है। इसमें 30Mbps की स्पीड तक 1000GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके अलावा 550 टीवी चैनल्स और 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। इनमें Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सामने आया JioBook का कनेक्शन! जानिए लैपटॉप बैन से अंबानी को नुकसान होगा या फायदा
ऐसे ले सकेंगे जियो कनेक्शन
इस प्लान को लेने के लिए यूजर को अपने नजदीकी रिलायंस जियो स्टोर पर जाना होगा। अथवा वे WhatsApp से 6000860008 पर कॉल भी कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी का एक प्रतिनिधि आपसे बात करेगा और इसे इंस्टॉल करने के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी करेगा।