Reliance Jio और Airtel ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। अब दोनों ही कंपनियों के मोबाइल यूजर्स को पहले की तुलना में दस से 22 फीसदी तक ज्यादा पैसा चुकाना होगा। नई कीमत तीन जुलाई 2024 से लागू होगी। जानिए किस कंपनी ने किस प्लान पर कितना पैसा बढ़ाया।
Reliance Jio के प्लान्स में न्यूनतम 24 रुपए की बढ़ोतरी
रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 155 रुपए वाले प्लान की कीमत तीन जुलाई से बढ़ा कर 189 रुपए कर दी है। इस रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसी तरह 209 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत 249 रुपए तथा 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए कर दी है।
यह भी पढ़ें: पुराने Smartphone को अच्छी कीमत पर बेचने के 10 सीक्रेट टिप्स, भूलकर ना करें ये गलतियां
यदि पूरे साल वाले प्लान्स की बात करें तो अब 1599 रुपए वाले प्लान के लिए 1899 रुपए चुकाने होंगे जबकि 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने होंगे। इसी तरह पोस्टपेड प्लान में भी 299 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत अब 349 रुपए एवं 399 रुपए वाले प्लान की नई कीमत 449 रुपए होगी।
Airtel ने बढ़ाएं न्यूनतम 20 रुपए
एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते 179 रुपए वाले प्लान की नई कीमत 199 रुपए तथा 455 रुपए वाले प्लान की कीमत 509 रुपए कर दी है। कंपनी ने 265 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए एवं 299 रुफए वाले प्लान की कीमत 349 रुपए कर दी है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में सुबह जल्दी या शाम को भरवाएं गाड़ी में तेल, ज्यादा माइलेज समेत मिलेंगे ये 8 फायदे
पोस्टपेड प्लान्स में भी एयरटेल ने बढ़ोतरी की है। नए टैरिफ के अनुसार जो प्लान पहले 399 रुपए का था, अब उसके लिए 449 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह 499 रुपए वाले प्लान के लिए 549 रुपए, 599 रुपए वाले प्लान के लिए 699 रुपए एवं 999 रुपए वाले प्लान के लिए 1199 रुपए देने होंगे। प्लान की पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।
Airtel announces revised mobile tariffs. These prices apply to all circles, including Bharti Hexacom Ltd. Circles. The new tariffs for all Airtel plans will be available on https://t.co/jASVh3skYf. in starting July 3rd, 2024. pic.twitter.com/3GL5vTF1xr
— ANI (@ANI) June 28, 2024
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।