kotak mahindra bank crisis: भारतीय रिजर्व बैंक के एक फैसले के कारण कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर कई प्रकार की चर्चाए होना शुरू हो गई है। रिजर्व बैंक ने बैंक की अनदेखी के कारण बड़ा फैसला लेते हुए नए कस्टमर्स को ऑनलाइन जोड़ने से रोक दिया और इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने की भी अनुमाति नहीं दी है। लेकिन इस कार्रवाई का पुराने कस्टमर्स से कोई लेना देना नहीं है और उन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भारत के बड़े बैंकों में से एक है और उसके साथ इस प्रकार की घटना को होना कई सवाल खड़े कर रही है। रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद बैंक के मालिक उदय कोटक को बड़ा नुकसान हुआ है। रिजर्व बैंक की ओर से कोटक बैंक पर बड़ी कार्रवाई करने के बाद इस बैंक के शेयर भरभराकर तेजी से निचे गिर गए है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन में कंपनी के शेयर 15 फीसदी गिर गए है।
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना हुआ आसान,जानें पूरी प्रकिया
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में लगातार भारी गिरावट के कारण फाउंडर उदय कोटक की संपत्ति (Uday Kotak Networth) में भारी गिरावट हुई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में 10 हजार करोड़ रुपये की कमी आई है। इस गिरावट के बाद उनकी कुल नेटवर्थ 13 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 155वें नंबर पर चले गए है।
बैंक में उदय कोटक की कुल 26 फीसदी हिस्सेदारी है और इनकी कुल संपत्ति ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार 14 अरब डॉलर थी। लेकिन शेयरों में गिरावट के साथ ही बड़ा नुकसान हो रहा है और बैंक का मार्केट कैप तेजी से घट रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से अब 5वें नंबर पर आ चुका है और इससे आगे एक्सिस बैंक निकल गया है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में नियामक दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित शर्तों के विपरीत बैंक में आईटी जोखिम और सूचना सुरक्षा संचालन में कमी पाई गई। आरबीआई ने बार-बार प्रौद्योगिकी संबंधी खराबी सामने आने पर एचडीएफसी बैंक पर भी नए कार्ड जारी करने और नई डिजिटल पहल शुरू करने पर रोक लगाई थी।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…