Kuwait Gold Rate Today : गल्फ की दुनिया में कुवैत का अपना अलग ही स्टेटस है। दुनिया की नंबर वन करेंसी के रुप में कुवैती दीनार (KWD) ने सारी दुनिया में कुवैत की अलग ही छवि बना रखी है। हम आपको आज कुवैत में सोने के भाव बताने वाले हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कुवैत में 1 तोला सोने की कीमत (Kuwait me Sone Ka Bhav) भारतीय रुपये में कितने हैं ये जान सकेंगे। भारत में आज की तारीख 9 जून 2024 को सोने का रेट क्या हैं ये भी हम आपको बताएंगे। कुवैत में सोने के भाव (Kuwait Gold Rate Today) को लेकर रोजाना अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए। खाड़ी देशों की खास खबर (Gulf News in Hindi) आपको सबसे पहले हिंदी में यही पर मिलेगी।
यह भी पढ़ें : इस खाड़ी देश में सस्ता है सोना, ऐसे खरीदें
कुवैत में आज की तारीख यानी 9 जून 2024 को एक तोला 22 कैरेट सोने की कीमत यानी 10 ग्राम गोल्ड की रेट 218 KWD है। एक कुवैती दीनार (KWD to INR) की रेट 272.43 है। ऐसे में दस ग्राम यानी एक तोला सोने की कुवैत में रेट 59,389.25 रुपये हैं। वही बात करें अगर 24 कैरेट सोने की तो Kuwait me 24K Gold Price आज के दिन 231 KWD है। यानी 62,930.81 भारतीय रुपये में आपको कुवैत में एक तोला 24 कैरेट सोना मिल जाएगा।
कुवैत और खाड़ी देशों से संबंधित ताजा ख़बरों और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
भारत में इन दिनों सोने की रेट काफी तेज है। आज 9 जून 2024 को जयपुर में 22 कैरेट सोने की रेट 65,850 प्रति तोला है। जबकि 24 कैरेट सोने की रेट जयपुर में 71,820 रुपये प्रति तोला (Jaipur me Gold Price 9 June 2024) है। मतलब कि सीधे तौर पर 22 कैरेट में करीब 6 हजार रुपये का अंतर आ रहा है। वही 24 कैरेट में अंतर 9 हजार तक है। कुवैत में सोने की रेट (Kuwait me Gold Price) भारत के मुकाबले 6 हजार कम है।
यह भी पढ़ें : कुवैत में सोने का भाव क्या है, भारत के मुकाबले है इतना सस्ता
अगर दुनिया की नंबर एक करेंसी की बात करे तो डॉलर और पाउंड सब कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के आगे दम तोड़ते हुए नजर आएंगे। खाड़ी देश कुवैत की मुद्रा KWD ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के कितने रुपये मिलेंगे यह आपको बता देते हैं। अगर इसके 1 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 9 जून 2024 को भारत के करीब 272.43 रुपये के बराबर है। इसका मतलब अगर आप 1000 रुपये कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) कमा लेते हैं तो भारत में उसके आपको 2,72,427.74 रुपये मिल जाएंगे। यानी 1000 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के लगभग पौने तीन लाख रुपये मिल जाएंगे।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…