Kuwait me Gold Rate Kya Hai : गल्फ की दुनिया में कुवैत का अपना अलग ही स्टेटस है। दुनिया की नंबर वन करेंसी के रुप में कुवैती दीनार (KWD) ने सारी दुनिया में कुवैत की अलग ही छवि बना रखी है। भले ही आग लगने की वजह से इस समय कुवैत में संकट है, लेकिन कुवैत कारोबार के मामले में हमेशा खाड़ी देशों में सबसे आगे रहता है। हम आपको आज कुवैत में सोने की कीमत बताने वाले हैं। भारत में आज की तारीख 13 जून 2024 को सोने का रेट क्या (Kuwait me Gold Rate Kya Hai) हैं ये भी हम आपको बताएंगे। कुवैत में सोने के भाव (Kuwait Gold Rate Today) को लेकर रोजाना अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए। खाड़ी देशों की खास खबर (Gulf News in Hindi) आपको सबसे पहले हिंदी में यही पर मिलेगी।
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर – 112
भारतीय दूतावास इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246
यह भी पढ़ें : कुवैत के साथ है भारत, पीएम मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान
MoS @KVSinghMPGonda called on FM of Kuwait H.E. Abdullah Ali Al-Yahya in Kuwait. FM Yahya conveyed his condolences on the tragic incident. He assured full support including for medical care, early repatriation of mortal remains and investigation of the incident. pic.twitter.com/Zi3eDYA5N4
— India in Kuwait (@indembkwt) June 13, 2024
कुवैत में सोने की कीमत (Kuwait Gold Rate Today)
कुवैत में आज की तारीख यानी 13 जून 2024 को एक तोला 22 कैरेट सोने की कीमत (Kuwait me Gold Rate Kya Hai) यानी 10 ग्राम गोल्ड की रेट 220 KWD है। एक कुवैती दीनार (KWD to INR) की रेट आज 13 जून 2024 की तारीख में 272.64 है। ऐसे में दस ग्राम यानी एक तोला 22 कैरेट सोने की कुवैत में रेट 59,981.16 रुपये हैं। वही बात करें अगर 24 कैरेट सोने की तो Kuwait me 24K Gold Price आज के दिन 233 KWD है। यानी 63,525.50 भारतीय रुपये में आपको कुवैत में एक तोला 24 कैरेट सोना मिल जाएगा।
Gold Type Price
कुवैत में 22 कैरेट गोल्ड – 220 AED (59,981.16 INR भारतीय रुपये)
कुवैत में 24 कैरेट गोल्ड – 233 AED (63,525.50 INR भारतीय रुपये)
कुवैत, खाड़ी देशों और मिडिल ईस्ट की न्यूज़ पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
भारत में 22 कैरेट गोल्ड – 66,250 INR भारतीय रुपये (सीधा 6 हजार का अंतर है)
भारत में 24 कैरेट गोल्ड – 72,310 INR भारतीय रुपये (सीधा 8 हजार का अंतर है)
भारत के मुकाबले सोना कितना सस्ता ? (Gold Rate in Jaipur)
भारत में इन दिनों सोने की रेट काफी तेज है। आज 13 जून 2024 को जयपुर में 22 कैरेट सोने की रेट 66,250 प्रति तोला है। जबकि 24 कैरेट सोने की रेट जयपुर में 72,310 रुपये प्रति तोला (Jaipur me Gold Price 13 June 2024) है। मतलब कि सीधे तौर पर 22 कैरेट में करीब 6 हजार रुपये का अंतर आ रहा है। वही 24 कैरेट में अंतर 8 हजार तक है। कुवैत में सोने की रेट (Kuwait me Gold Price) भारत के मुकाबले 6 हजार कम है।
फटाफट खरीद लो ! सोने के भाव में नहीं हुआ बदलाव, चांदी हो गई सस्ती, 24 कैरेट की ये है कीमत, चेक करें नए रेटhttps://t.co/RANLcK61wY#gold #goldrate #goldratetoday #GoldPrice #GoldPriceToday
— Goodreturns Hindi (@GoodreturnsHi) June 13, 2024
यह भी पढ़ें : दुबई में आज सोने का भाव क्या है, जयपुर के मुकाबले है इतना सस्ता
दुनिया की सबसे बाहुबली करेंसी
अगर दुनिया की नंबर एक करेंसी की बात करे तो डॉलर और पाउंड सब कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के आगे दम तोड़ते हुए नजर आएंगे। खाड़ी देश कुवैत की मुद्रा KWD ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के कितने रुपये मिलेंगे यह आपको बता देते हैं। अगर इसके 1 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 13 जून 2024 को भारत के करीब 272.64 रुपये के बराबर है। इसका मतलब अगर आप 1000 रुपये कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) कमा लेते हैं तो भारत में उसके आपको 2,72,641.62 रुपये मिल जाएंगे। यानी 1000 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के लगभग पौने तीन लाख रुपये मिल जाएंगे।