Kuwait me Gold Rate : खाड़ी देशों में कुवैत का अपना अलग ही रुतबा है। दुनिया की सबसे पावरफुल करेंसी के रुप में कुवैती दीनार (KWD) ने सारी दुनिया में कुवैत की अलग ही इमेज बना रखी है। हम आपको आज कुवैत में सोने के भाव बताने वाले हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कुवैत में 1 तोला सोने की कीमत (Kuwait me Sone Ka Bhav) भारतीय रुपये में कितने हैं ये जान सकेंगे। भारत में आज की तारीख 6 जून 2024 को सोने का रेट क्या हैं ये भी हम आपको बताएंगे। Kuwait me Gold Rate को लेकर रोजाना अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए। खाड़ी देशों की खास खबर (Gulf News in Hindi) आपको सबसे पहले हिंदी में यही पर मिलेगी।
यह भी पढ़ें : कुवैत में सोने का भाव क्या है, भारत के मुकाबले है इतना सस्ता
कुवैत में आज की तारीख यानी 6 जून 2024 को एक तोला 22 कैरेट सोने की कीमत यानी 10 ग्राम गोल्ड की रेट 224.50 KWD है। एक कुवैती दीनार (KWD to INR) की रेट 272.53 है। ऐसे में दस ग्राम यानी एक तोला सोने की कुवैत में रेट 61,183.23 रुपये हैं। वही बात करें अगर 24 कैरेट सोने की तो Kuwait me 24K Gold Price आज के दिन 238 KWD है। यानी 64,862.39 भारतीय रुपये में आपको कुवैत में एक तोला 24 कैरेट शुद्ध सोना मिल जाएगा।
कुवैत और खाड़ी देशों से संबंधित ताजा ख़बरों और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
भारत में इन दिनों सोने की रेट काफी तेज है। आज 6 जून 2024 को जयपुर में 22 कैरेट सोने की रेट 67,450 प्रति तोला है। जबकि 24 कैरेट सोने की रेट जयपुर में 73,570 रुपये प्रति तोला (Jaipur me Gold Price 6 June 2024) है। मतलब कि सीधे तौर पर 22 कैरेट में करीब 6 हजार रुपये का अंतर आ रहा है। वही 24 कैरेट में अंतर 9 हजार तक है। कुवैत में सोने की रेट (Kuwait me Gold Price) भारत के मुकाबले 6 हजार कम है।
यह भी पढ़ें : आज 06 June 2024 को जयपुर समेत देश के 10 बड़े शहरों में Gold-Silver का भाव
अगर दुनिया की सबसे शक्तिशाली मुद्रा की बात करे तो डॉलर और पाउंड सब कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के आगे पानी मांगते हुए नजर आएंगे। खाड़ी देश कुवैत की मुद्रा KWD ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के कितने रुपये मिलेंगे यह आपको बता देते हैं। अगर इसके 1 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 6 जून 2024 को भारत के करीब 272.53 रुपये के बराबर है। इसका मतलब अगर आप 1000 रुपये कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) कमा लेते हैं तो भारत में उसके आपको 2,72,531 रुपये मिल जाएंगे। यानी 1000 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) के बदले भारत के लगभग पौने तीन लाख रुपये मिल जाएंगे। तभी तो खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा भारतीय कुवैत जाते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…