- भारत के प्राइवेट बैंक ने मारी बाजी
- टॉप 10 लिस्ट में शामिल ये बैंक
जयपुर। विश्वभर में कई सारे बैंक है जो नागरिकों की सुविधा के लिए काम करते हैं। नागरिकों को वित्तीय सहायता करने के साथ ही उनके पैसों की भी सुरक्षा करते हैं। ऐसे में जब बात आती है कि ये दुनिया के सबसे बड़े बैंक हैं तो आखिर किन-किन बैंकों के बारे में बात की जाती है। तो आपको बता दें कि वर्ल्ड का सबसे बड़ा बैंक अमेरिका में है। इसी तरह विश्व के टॉप 10 बैंक ऐसे हैं जिनके पास अरबों-खरबों में दौलत है। इस लिस्ट में भारत के बैंक का भी नाम शामिल हैं। तो जानते हैं भारत का कौनसा बैंक दुनिया में अपनी जगह बनाए हुए है।
यह भी पढ़े: World Bank ने पढ़े भारत सरकार की तारीफ में कसीदे, कहा-50 साल का काम 6 साल में निपटाया
भारत के प्राइवेट बैंक ने मारी बाजी
अगर आप सोच रहे हैं कि दौलत के मामले में विश्व के टॉप 10 बैंकों में भारत के किसी सरकारी बैंक का नाम शामिल है तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। इस मामले में भारत के प्राइवेट बैंक ने बाजी मारी है। HDFC बैंक का इस लिस्ट में टॉप 5 पर कब्जा है। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC Bank के मर्जर होने से HDFC बैंक दुनिया के सबसे ताकतवर बैंकों में शामिल हो गया है। साथ ही HDFC बैंक का कुल मार्केट कैप 157.91 बिलियन डॉलर है। 1 जुलाई को ही बैंक का मर्जर हुआ था।
यह भी पढ़े: मोदी सरकार की उपलब्धि से हैरान हुआ विश्व बैंक, 47 साल का ये काम सिर्फ 6 साल में निपटा दिया
टॉप 10 लिस्ट में शामिल ये बैंक
कुल मार्केट कैप 432 बिलियन डॉलर के साथ जेपी मॉर्गन चेज विश्व की सबसे बड़ी बैंक है। फोर्ब्स के अनुसार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ अमेरिका का नाम है, जिसकी कुल नेट वर्थ 231.52 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वहीं लिस्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर चीन के दो बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना के नाम है। इनके बाद Wells Fargo बैंक, लंदन का HSBC बैंक, न्यूयॉर्क स्थित मॉर्गन स्टेनली बैंक, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ चाइना इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है।