हाल ही केन्द्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दामों (LPG Gas Cylinder Price) में 200 रुपए की कटौती की थी। मोदी सरकार के इस कदम के बाद इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य सरकारें भी आम जनता को राहत प्रदान करने की सोच रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गैस सिलेंडर के दाम घटाने की घोषणा की है।
अब सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा LPG Gas Cylinder
मध्यप्रदेश की घोषणा के अनुसार अब आम जनता के लिए रसोई गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। इस घोषणा के अनुसार उज्जवला योजना, लाडली बहना योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही लाभार्थी अब महज 450 रुपए चुकाकर रसोई गैस सिलेंडर खरीद पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Petrol Pump Strike को लेकर घबराएं नहीं, Jaipur में इन जगहों पर खुले हैं पेट्रोल पंप
ऐसे ले सकेंगे योजना का लाभ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार इस योजना को लागू कर दिया गया है। जो भी परिवार उक्त सरकारी योजनाओं का पहले से लाभ ले रहे हैं, उन्हें सीधे ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। परन्तु जिन परिवारों ने अभी उज्जवला योजना, लाडली बहना योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ही उनका इन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, वे भी सस्ते दामों में गैस सिलेंडर ले सकेंगे।