LIC Premium Payment Online : भारतीय जीवन बीमा निगम जिसे हम सब एलआईसी के नाम से भी जानते हैं, बीमा की नंबर एक कंपनी है। बीमा कराने पर प्रीमियम भरने की टेंशन हर बंदे को रहती है। क्योंकि कई बार प्रीमियम भरने की लास्ट डेट हमें याद नहीं रहती है और पेनल्टी लग जाती है। हम आपको घर बैठे LIC का प्रीमियम ऑनलाइन (LIC Premium Payment Online) कैसे भरते हैं ये बताने जा रहे हैं। ये पोस्ट आप जमकर शेयर करें ताकि आम आदमी को ये सिंपल तरीका पता चल सके और वह LIC के दफ्तर में लंबी लाइन में लगने के बजाए घर बैठे मस्त चाय पीते हुए मोबाइल से पेमेंट कर सकता है।
यह भी पढ़ें : LIC Employees Salary Increase : LIC कर्मचारियों के वेतन में इतने फीसदी हुई बढ़ोतरी,अब हो गई चांदी चांदी
LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे भरें (LIC Premium Payment Online)
फोन पे के माध्यम से आप घर बैठे अपनी एलआईसी (LIC) पॉलिसी का प्रीमियम ऑनलाइन भर सकते हैं। इसी प्रक्रिया से आप अपनी एलआईसी (LIC) पॉलिसी को रिन्यू भी कर सकते हैं। बस आपको फोन पे (PhonePe) के माध्यम से अपने मोबाइल पर ये आसान तरीका फॉलो करना है –
LIC, भारतीय जीवन बीमा निगम से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
1. सबसे पहले फोन पे (PhonePe) ओपन करे और उसमें रिचार्ज एंड पे बिल्स (Recharge and Pay Bills) सेक्शन के ठीक नीचे इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं।
2. अब इंश्योरेंस रिन्यूअल (Insurance Renewal) ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इंश्योरेंस कैटेगरी में से लाइफ (Life) ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब बिलर्स की सूची (Billers List) में से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी (LIC) पर क्लिक करें।
5. अब अपना पॉलिसी नंबर, ईमेल ऐड्रेस और जन्मतिथि एंटर करके कंफर्म पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में घर बैठे पेंशन कैसे चेक करें, ये है सिंपल तरीका
6. अब आपके सामने बिल डिटेल्स आ जाएगी, जिसमें पॉलिसी नंबर, पॉलिसी धारक का नाम, बिल नंबर, बिल भरने की तारीख और बकाया प्रीमियम राशि प्रदर्शित होगी।
7. अब प्रोसीड टू पे (Proceed to Pay) पर क्लिक करके आप प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते है।
8. इसके बाद आपके ईमेल एड्रेस पर प्रीमियम भुगतान की रसीद आ जाएगी।
9. इस तरह आप घर बैठे अपना एलआईसी (LIC) प्रीमियम चुटकी में भर सकते हैं।