जयपुर। राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होते ही जनता को जोर का झटका लगा है। क्योंकि LPG Cylinder Price बढ़ गई है। आज यानि 1 दिसंबर से LPG गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। देश की तेल कंपनियों ने नवंबर के बाद एकबार फिर गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1796.50 रुपये हो गई है। इससे पहले 19 किलो वाला सिलेंडर 1775 रुपये का मिल रहा था।
अब इतनी हुई कीमत
कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतों को 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। आज से 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1796.50 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में 1908 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये हो गई है। चेन्नई में अब कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि देश की तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी करती हैं।
Petrol-Diesel Price Today -आज 01 दिसंबर को राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के भाव
राजस्थान में भी बढ़ी कीमतें
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैस सिलेंडर की कीमत 1819 रुपये हो गई है। वहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल में अब कीमतें 1804.5 रुपये हो चुकी हैं। तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में गैस सिलेंडर की कीमत अब 2024.5 रुपये हो गई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में इसकी कीमत 2004 रुपये हो चुकी है। आपको बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी केवल कमर्शियल सिलेंडर के लिए की गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।