Maha Shivratri Business Idea : इस शिवरात्रि महादेव की कृपा आप पर खूब बरसे। महादेव के भक्त एक दम अनौखे हैं अनूठे हैं। तब ही तो कोई उनको भस्म लगाकर खुश करता है, तो कोई फूलों से सजाकर। कोई शिव को चंदन लगाकर पसन्न करने की कोशिश करता है तो कोई बैंगन चढ़ाकर। जी हां क्या आपको पता है कि सबके प्यारे महादेव को बैगन भी चढ़ता है। और जब बैंगन शिव(Maha Shivratri Business Idea) को चढ़ता ही है तो फिर क्यों ना इसका व्यापार कर लिया जाए। इसी को लेकर आपको आज हम यहां बताते हैं ऐसा कमाल का बिजनेस आइडिया जिससे घर बैठकर भी कर सकतें हैं।
यह भी पढ़ें Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन राशि अनुसार करें भोले बाबा का अभिषेक, मिलेगा पुण्य
महाशिवरात्रि का दिन हिंदू धर्म में एकदम खास माना जाता है। ये मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ का पूरे रिति रिवाजों के साथ विवाह हुआ था। इसलिए ही पूरे भारतवर्ष में इस दिन को महाशिवरात्रि के पर्व के रुप में मनाया जाता है। भक्तगण इस दिन महादेव को तरह तरह की पूजा सामग्री चढ़ाकर रिझाते हैं।
यह भी पढ़ें Maha Shivratri 2024: ऐतिहासिक हैं जयपुर का यह शिव मंदिर, पहले मंदिर फिर आया शहर
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत करने से सारे ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पूरे देश में सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगता है। भारी मात्रा में भीड़ उमड़ती है। इसी के साथ कई लोग इस दिन कई छोटे मोटे धंधे भी शुरु करते हैं। आज हम आपको देने वाले हैं ऐेसे कमाल के टिप्स जिनको आजमाकर आप रातोंरांत मालामाल बन सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि सुबह जल्दी उठकर आपके शहर की जो सबके बड़ी मंडी है उसमें से थोक में बैंगन खरीद लें। हो सके तो दुकानदार को पहले से बोलकर रखें। कि आपको बल्क में बैंगन चाहिए होंगें। बाद में आप इन बैंगन को शिवालय के बाहर बेच सकते हैं। जिनको पूजा सामाग्री में इस्तेमाल किया जाता है। आपको ये तो मालूम ही होगा कि भगवान शिव(Maha Shivratri Business Idea) के मंदिरों में जलाभिषेक के बाद बैंगन भी चढ़ाए जाते हैं। इस तरह से आप ये छोटा सा बैंगन का बिजनेस स्टार्ट करके कुछ ही समय में लाखों रुपये कमा सकतें हैं। इस तरह से आपके बेचे हुए बैंगन शिव भक्त चढ़ाएंगें तो आप को भी कहीं ना कहीं फायदा ही होगा। साथ ही आपकी भी मनाकामना कहीं ना कहीं पूरी होगी।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…