जयपुर। उत्तरप्रदेश के एक छोटे से महोबा जिले के रहने वाले पांच युवकों ने 240 सिमकार्ड, लैपटॉप और एक थम्ब मशीन का यूज करते हुए Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों को करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगा दिया। गिरफ्तार किए गए सभी युवक ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन इन्होंने अपने दिमाग के दम पर बड़ी-बड़ी कंपनियों को हिला कर रख दिया।
पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी और 4 वॉशिंग मशीन भी बरामद की हैं। आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की और कंपनियों को पता भी नहीं लगा। ये सभी ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Gharelu Business: घर पर ही ऐसे शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों
ऐसे करते थे ऑनलाइन फ्रॉड
आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर जाकर फर्जी नाम और पते से ऑनलाइन अकाउंट बनाते थे। इन अकाउंट्स के जरिए वे अलग-अलग महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे स्मार्ट टीवी, एसी या वॉशिंग मशीन मंगवाते थे। जब सामान आ जाता तो ये तकनीकी खराबी बता कर ऑर्डर को कैंसिल कर देते और रिटर्न के लिए डमी सामान की पैकिंग कर उसे ही कंपनी को वापिस भेज देते थे। इसके बाद अपना मोबाइल भी बंद कर देते थे। इस दौरान कंपनी द्वारा रिटर्न का पैसा भी वापिस इनके खाते में भेज दिया जाता था। ऐसा करके इन्होंने बहुत सारा सामान मंगवा लिया।
पुलिस को ऐसे पता लगा
किसी मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी, 4 वॉशिंग मशीन और 17 स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। आरोपी 17 स्मार्टफोन, 7 कीपैड फोन, एक थम्ब मशीन और 240 सिमकार्ड के जरिए ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे।
यह भी पढ़ें: यहां दुल्हन की चाची जांचती है दूल्हे की मर्दानगी, फिर देती है टिप्स
सिम बेचने वाला दोस्त करता था मदद
इस पूरे अपराध में इनकी मदद इनके एक सिम कार्ड बेचने वाले दोस्त ने की। वह अपने यहां आने वाले ग्राहकों की आईडी लगाकर और सिम निकलवाकर इन्हें दे रहा था जिसके कारण ये हर बार नए मोबाइल नंबर और आईडी से ऑनलाइन ऑर्डर कर पा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।