MRF के शेयर ने लंबे समय बाद छलांग लगाकर रिकॉर्ड पार किया है। पिछले एक साल में इस इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। भारतीय कंपनी एमआरएफ देश का पहला स्टॉक है जिसने 1,00000 रुपए का आंकड़ा पार करते हुए आज इतिहास रच दिया है। मंगलवार को ये स्टॉक बीएसई पर 98,939.70 के पिछले बंद के मुकाबले आज 99,500 पर खुला और सुबह के कारोबार में 1,00,300 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप से उत्तर भारत की धरती हिली
MRF के शेयर आज बीएसई पर 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 100300 रुपये पर पहुंच गए। पिछले साल 17 जून 2022 को इसके शेयर एक साल के निचले स्तर 65,900.05 रुपए पर थे। इसके बाद शेयरों की खरीददारी बढ़ी और 13 जून 2023 यानी आज 1,00,300 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एक साल में यह 52 फिसदी मजबूत होकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।
सिर्फ 24 साल की उम्र में करोड़पति बन गया ये MBA चाय वाला, जानिए ऐस क्या बिजनेस किया
MRF के शेयर ने कभी 99 हजार का लेवल तो पार किया था लेकिन 1 लाख तक नहीं पहुंच पाया था। चौथी तिमाही में एमआरएफ ने शानदार नजीते पेश किए। टायर बनाने वाली कंपनी MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है। 1946 में इस कंपनी ने सबसे पहले टॉय बैलून बनाना शुरु किया था। उसके बाद 1960 से कंपनी टायर बनाने लगी।