Matarani Ki Chunri: हिंदू पंचांग के अनुसार साल में कुल 4 नवरात्रि आती हैं, इनमें से दो गुप्त और एक-एक शारदीय और चैत्र नवरात्रि होती हैं। गुप्त नवरात्रि को तंत्र साधना के लिए शुभ माना जाता है। वहीं, चैत्र और शारदीय नवरात्रि गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए विशेष महत्त्व रखती हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से आरंभ होकर 18 अप्रैल को समाप्त हो रही है। मातारानी की पूजा में ‘लाल चुनरी’ का विशेष धार्मिक महत्त्व माना गया है।
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लाल चुनरी ओढ़ाने से मां दुर्गा अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करती है। मातारानी को चुनरी चढ़ाने से पहले विशेष मंत्र का जाप कर चुनरी को मौली धागे से बांधना चाहिए। इसके बाद धूप-दीप, अक्षत दिखाकर मां दुर्गा को चुनरी चढ़ानी चाहिए। इसके पश्चात मंदिर में दक्षिणा देनी चाहिए। यदि आप चुनरी बाहर किसी मंदिर में चढ़ा रहे है, और वह चढ़ाने के बाद मंदिर से आपको वापस कर दी जाती है, तो उसे अपने घर लेकर आ जाएं।
सिर्फ ₹229 में मिल रही मातारानी की चुनरी
मंदिर से मिली इस लाल चुनरी को घर में माता की प्रतिमा के पास रखना चाहिए। आप चाहे तो इसे छोटी कन्याओं को भी दे सकते है। क्या आप भी इन चैत्र नवरात्रि के दिनों में कन्याओं को भोजन करवाना चाहते है? यदि हां तो आप मातारानी की लाल चुनरी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है।
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से आप 12 चुनरियों का सेट ऑनलाइन मंगवा सकते है। यह अमेजन पर महज ₹229 में आपको मिल रहा है। वैसे इसकी मूल कीमत 499 रुपये बताई गई है, लेकिन नवरात्रि के अवसर पर इस चुनरी पैक को आप पूरे 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।
Buy Matarani Ki Chunri – अमेजन से चैत्र नवरात्रि के लिए विशेष मातारानी की लाल चुनरी खरीदने के लिए Click करें।