अगर आप इन दिनों नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ओला इलेक्ट्रिक ने 22 जुलाई से ओला S1 एयर की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.09 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। 31 जुलाई से ई-स्कूटर 10 हजार रुपये महंगी हो जाएगी। जानतें है स्कूटर की खासियत के बारे में-
AI पर अमेरिका की भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि S1 एयर खरीदने वाले बायर्स के लिए 28 जुलाई से 30 जुलाई तक परचेस विंडो 1,09,999 रुपये की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत पर ओपन होगी। इसके बाद 31 जुलाई से इस ई –स्कूटर की कीमत 1,19,999 ( एक्स – शोरूम कीमत ) होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त से होगी।
खास फीचर्स
ओला की S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस फीचर्स से लैस है। ओला S1 एयर में परफॉर्मेंस का खास ध्यान रखा गया है। इसमें ओला हाइपर ड्राइव मोटर दी गई है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह 125 किलोमीटर चलता है। इसके अलावा इसमें एक LED हेडलैंप , 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , रिवर्स मोड, OTA अपडेट , रिमोट बूट लॉक / अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक जैसे शानदार फीचर्स है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है ।