चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus की डिवाईसेज और गैजेट्स दुनिया भर में खासे लोकप्रिय हैं। परन्तु अब देश भर में हजारों ऑफलाइन शॉप्स और रिटेल स्टोर्स पर OnePlus के स्मार्टफोन्स, टैबलेट तथा दूसरी डिवाईसेज बिकना बंद हो जाएंगे। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार यह निर्यण एक मई से लागू होगा।
देशभर में 4500 से ज्यादा स्टोर्स पर नहीं बिकेंगे OnePlus के प्रोडक्ट्स
वर्तमान में देशभर में हजारों रिटेल स्टोर्स पर वनप्लस के प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं लेकिन अब ये सभी स्टोर्स एक मई से कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेचना बंद कर देंगे। अभी इस फैसले का कारण पता नहीं चल पाया है परन्तु माना जा रहा है कि कम प्रोफिट मार्जिन्स तथा दूसरी समस्याओं के कारण रिटेल चेन स्टोर्स ने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: बिना सिम इंटरनेट के मोबाइल पर देखें Live वीडियो, मोदी सरकार का अनोखा प्रोजेक्ट!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों में 23 रिटेलर चेन्स ने अपने सभी 4500 से अधिक स्टोर्स पर कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचना बंद करने का निर्णय लिया है। साउथ इंडियन ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स एसोशिएशन (ORA) के प्रेसिडेंट श्रीधर टीएस ने बताया कि गत एक वर्ष से स्टोर्स को वनप्लस के प्रोडक्ट्स बेचने में कई समस्याएं आ रही हैं। कंपनी स्टोर ऑनर्स की उम्मीदों के अनुसार बेहतर सुविधा नहीं दे पा रही थी। इस वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया है।
ऑनलाइन खरीद पाएंगे वनप्लस के प्रोडक्ट्स
कंपनी के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। साथ ही ऐसे सभी स्टोर्स जो ORA का हिस्सा नहीं हैं, से भी इन प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकेगा। अभी इस संबंध में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है फिर भी एक्सपर्ट्स के अनुसार जल्दी ही कंपनी स्टोर्स ऑनर्स के साथ बात कर समस्या का समाधान निकाल सकती है।