इस समय लोग टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है क्योंकि देश में इसके भाव 100 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर पहुंच चुके हैं। देश के कई इलाकों में तो टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो के भी पार जा चुकी है। लेकिन टमाटर के बाद अब प्याज भी रूलाने वाला है क्योंकि इनकी कीमतें भी बढ़ सकती है। कम आपूर्ति की वजह से प्याज की कीमत इस माह के आखिर में खुदरा बाजार में बढ़ने की आशंका है। इसके बाद अब इसके भाव अगले महीने तक लगभग 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, अक्टूबर से खरीफ की आवक शुरू होने पर प्याज की आपूर्ति बेहतर होगी, जिससे कीमतों में कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ें : SBI अमृत-कलश स्कीम में सीनियर सिटिजन को मिलेगा 7.60%
इतनी बढ़ सकती हैं प्याज की कीमतें
एक रिपोर्ट के अनुसार मांग-आपूर्ति में असंतुलन का असर अगस्त के अंत में प्याज की कीमतों पर दिखाई दे सकता है। खुदरा मार्केट में सितंबर की शुरुआत से कीमतों में बड़ी वृद्धि हो सकती है। इसके बाद यह 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। हालांकि, कीमत 2020 के उच्चतम स्तर से नीचे रहेगी।’’
यह भी पढ़ें : देशभर में 1 अगस्त से हुए ये बड़े बदलाव, अभी जानना जरूरी
ऐसी रहेगी प्याज की खपत
एक रिपोर्ट के अनुसार रबी की फसल के तौर पर प्याज के भंडारण और उपयोग की अवधि एक-दो महीने कम होने और इस साल फरवरी-मार्च में घबराहट के कारण बिकवाली से, खुले बाजार में रबी स्टॉक में सितंबर के बजाय अगस्त के अंत तक काफी गिरावट आने की आशंका है। इससे प्याज की खपत में बढ़ोतरी होगी।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर से खरीफ की आवक शुरू होने पर प्याज की आपूर्ति बेहतर होगी, जिससे कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, डेडलाइन से पहले सबमिट करें ITR
दूर हो सकता है उतार-चढ़ाव
एक रिपोर्ट के अनुसार त्योहारी महीनों (अक्टूबर-दिसंबर) में कीमतों में उतार-चढ़ाव दूर होने की उम्मीद है। इस साल जनवरी-मई के दौरान प्याज की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली। हालांकि, इससे प्याज किसान खरीफ मौसम में बुवाई के लिये हतोत्साहित हुए। माना जा रहा है कि इस साल प्याज का रकबा 8 प्रतिशत घटेगा और प्याज का खरीफ उत्पादन सालाना आधार पर पांच प्रतिशत कम होगा। वार्षिक उत्पादन 2.9 करोड़ टन होने की उम्मीद है। यह पिछले पांच साल (2018-22) के औसत उत्पादन से सात प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें : 41 लाख में मिल रहा है एपल का जूता, इस साइट पर कुछ ही समय के लिए उपलब्ध
आपूर्ति में नहीं होगी बड़ी कमी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कम खरीफ और रबी उत्पादन के बावजूद इस वर्ष आपूर्ति में बड़ी कमी की संभावना नहीं है। हालांकि, अगस्त और सितंबर में बारिश प्याज की फसल और उसके विकास को निर्धारित करेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…