Rajasthan Petrol Diesel Price: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भजनलाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी की है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी दो प्रतिशत वैट कम कर दिया है। जिसके बाद राजस्थान के लोगों को अब 15 मार्च 2024, शुक्रवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 4 रूपये तक का अंतर देखने को मिलेगा। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का यह बड़ा दांव है।
भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की है। एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत भत्ता दिया जाएगा, जिसका लाभ आठ लाख कर्मचारियों को और लगभग चार लाख पेंशनधारियों को प्राप्त होगा। एक हजार 640 करोड़ रुपये महंगाई भत्ते में खर्च होगा।
यह भी पढ़े: 15 March 2024 Petrol-Diesel Price Jaipur: जानिए पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
(Petrol-Diesel Price in Rajasthan)
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि, शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल एक रुपये 40 पैसे से पांच रुपये 30 पैसे तक सस्ता होगा। वहीं, डीजल एक रुपये 34 पैसे से चार रुपये 85 पैसे तक सस्ता होगा। सीएम ने बताया कि, राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े: 15 March 2024 Gold-Silver Price Jaipur: जानिए सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
DA में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
(Four percent increase in DA)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के DA पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि उसमें चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है, जिसका लाभ राज्य सरकार के आठ लाख कर्मचारियों को होगा।