Petrol Diesel Price Jaipur 29 May 2024: राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur Petrol-Diesel Price) देश के महानगरों में से एक है। दुनियाभर के लोगों की नजरें जयपुर के बाजार पर टिकी होती है। देश के कई हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए आर्थिक राजधानी बन चुके जयपुर में अन्य राज्यों से और विदेशों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं, जयपुर समेत राजस्थान के कुछ बड़े शहरों में आज 29 मई 2024 को पेट्रोल डीजल का क्या भाव चल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम
(Jaipur Petrol Diesel Price)
गुलाबी नगरी जयपुर (Pink City Jaipur) में आज बुधवार (29 मई 2024) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव (Petrol-Diesel Price Change) देखने को नहीं मिला है। यहां आज पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
राजस्थान के 10 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव
(Petrol-Diesel Price Updates 10 Big Cities Rajasthan)
शहर | पेट्रोल भाव (प्रति लीटर) | डीजल भाव (प्रति लीटर) |
जयपुर | 104.88 | 90.36 |
जोधपुर | 104.70 | 90.20 |
कोटा | 104.42 | 89.93 |
बीकानेर | 106.37 | 91.70 |
करौली | 105.33 | 90.74 |
उदयपुर | 105.67 | 91.07 |
अजमेर | 105.36 | 90.79 |
भीलवाड़ा | 105.13 | 90.59 |
अलवर | 105.15 | 90.58 |
भरतपुर | 104.52 | 90.01 |
पेट्रोल का भाव आज का, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के भाव आज के, जयपुर में पेट्रोल-डीजल के भाव, जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत, जयपुर में आज डीज़ल की कीमत, जयपुर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम, जयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें, आज का पेट्रोल का भाव, राजस्थान डीजल रेट आज का, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल रेट, सभी शहरों के पेट्रोल का दाम, Petrol-Diesel Price Jaipur, Check Latest Diesel Rates in Rajasthan, Check Rajasthan Diesel Rates, Diesel Price in Jaipur, diesel price in jaipur today, Gold and silver prices today, Gold rate daily opening and closing rates for India, jaipur diesel price today, Petrol and Diesel price, petrol price in jaipur today, Silver Rate Today, Today Silver Rates In Rajasthan, todays gold rate in Jaipur, Todays Silver Rate in Jaipur,
********************
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। MNI इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..