Petrol Diesel Price Today: जयपुर। देशभ्रर में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Prices) के बढ़ते भावों के चलते जनता त्रस्त है। इस बीच 5 सितंबर को ऑयल मॉर्केटिंग कंपनियों पेट्रोल-डीजल की नए कीमतें जारी कर दी हैं, जिसके मुताबिक, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। वहीं कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। इसके अलावा कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अगर आप पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी की टंकी फूल करवाने जा रहे हैं तो इससे पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव चेक कर लें कि आज क्या भाव मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं पेट्रोल-डीजल के नए भाव….
यह खबर भी पढ़ें:-Gold and Silver Price Today: सोना सस्ता, चांदी भी गिरी, जानें आज के ताजा भाव
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
-दिल्ली में अज पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
– कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपए और डीजल की कीमत 91.76 रुपए पेट्रोल प्रति लीटर है।
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपए और डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
बिहार में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव
बिहार में पेट्रोल 43 पैसे बढ़कर 107.60 रुपए और डीजल 40 पैसे बढ़कर 94.29 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 6 पैसे बढ़कर 94.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7 पैसे बढ़कर 87.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं महाराष्ट्र में पेट्रोल 72 पैसे और डीजल 69 पैसे बढ़ गया है।
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में बदलाव, वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाएं और वैश्विक अर्थव्यवस्था आदि।
यह खबर भी पढ़ें:-रद्द होगी SI Vacancy? अब हनुमान बेनीवाल ने उठाया इतना बड़ा बीड़ा