Plastic Ice Trey Online: गर्म हवाओं का दौर अब लोगों को परेशान करने वाला है। सर्दियों के जाते ही गर्मी के मौसम ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। दिनभर गर्मी में भाग-दौड़ करने वाले लोगों के लिए ये गर्मियां काफी असहनीय होती है। सुबह 10-11 बजते-बजते सूर्य देव अपने तप का प्रभाव दिखाने लगते है, ऐसे में हर इंसान को चाहिए ठंडा-ठंडा कूल-कूल। ऐसे में बाजार में आइस क्रीम और कोल्ड ड्रिंक जैसे कई ठंडे पेय उपलब्ध रहते है।
यदि आप दिनभर के थके-हारे धूप में परेशान होकर घर पहुंच रहे है, तो घर पर आपको ठंडा पानी सबसे पहले चाहिए। ऐसी स्तिथि में यदि आपको ठंडा पेय न मिले, तो आपका स्वभाव चिड़चिड़ा होना स्वाभाविक है। साथ ही आपकी प्यास भी नहीं बुझेगी और ठंडक का अहसास भी अधूरा ही रह जाएगा। इस स्तिथि में आपके पास घर में फ्रीज होना जरुरी है और फ्रीज में जमी आइस क्यूब्स। इसके लिए आपको चाहिए एक जबरस्त आइस ट्रे, जिसे आप ऑनलाइन खरीदें।
अमेजन से Signoraware Plastic Ice Trey Lock N Lock 18 Cubes खरीदने के लिए Click करें।
यह भी पढ़े: यहां से खरीदें ब्रांडेड HIT Anti Mosquito Racquet सबसे सस्ता! मौका छूट न जाए
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आपको अलग-अलग तरह की आइस ट्रे मिलती है। लेकिन, हम आपको एक जबरदस्त आइस ट्रे बता रहे है, जोकि महज 199 रुपये में यहां उपलब्ध है, इसमें 18 क्यूब्स आ सकती है। सबसे ख़ास बात यह है कि, इस आइस ट्रे को ढंकने के लिए ढक्कन भी आपको मिलता है।
यह भी पढ़े: Anarkali Kurti for Women: टिक जाएगी लड़कों की निगाहें! ₹549 में खरीदें ये अनारकली कुर्ती
यह आइस ट्रे आपको 16 और 18 क्यूब्स के विकल्प में अमेजन पर मिल जाती है। करीब 300 से अधिक ग्राहकों ने अपने फीडबैक भी दिए है, जिनमें से करीब 60 प्रतिशत ग्राहकों ने 5 Star Rating दी है। ऐसे में आप इस आइस ट्रे को खरीद सकते है। ध्यान रखें पूरी संतुष्टि के बाद ही प्रोडक्ट खरीदें।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…