PMSBY: अब आप भी महज 20 रुपए सालाना देकर अपना मेडिकल इंश्योरेंस करवा सकते हैं। इस इंश्योरेंस में आप सालाना 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर ले सकेंगे। अगर किसी कारण से कोई दुर्घटना होती है तो इस योजना के तहत आपको 2 लाख रुपए तक का मुआवजा मिल सकेगा। जानिए इस योजना के बारे में
देश के गरीब और वंचित वर्ग के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक बहुउपयोगी योजना है। इस बीमा योजना के तहत जो लोग पैसों की कमी के कारण इंश्योरेंस नहीं करवा पाते हैं, वे केवल 20 रुपए सालाना देकर अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर इस योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बूढ़े मां-बाप के लिए सहारा देगी राजस्थान सरकार की यह योजना, खर्च करने होंगे सिर्फ 33 रुपये!
भारत के ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए अप्लाई कर सकता है। इस स्कीम के तहत केवल एक साल का ही इंश्योरेंस मिलता है। अगले वर्ष इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए स्कीम को रिन्यू करवाना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है। अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी भी स्वतः ही बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
इस योजना से गरीबों को कई लाभ होंगे यथा बहुत कम राशि का प्रीमियम भर कर पूरे वर्ष तक 2 लाख रुपए तक का लाभ उठाया जा सकता है। यदि किसी दुर्घटनावश शरीर का एक हाथ अथवा पैर अथवा आंख क्षतिग्रस्त हो जाए तो मुआवजे के रूप में एक लाख रुपए तक का मुआवजा मिलेगा।
यदि किसी व्यक्ति के दोनों हाथ या दोनों पैर या दोनों आंखें खराब हो जाए तो आश्रितों को दो लाख रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। इसी प्रकार दुर्घटना में मृत्यु होने पर व्यक्ति के आश्रितों को दो लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…